Bride Groom Video: सात फेरे लेने से पहले दुल्हन को आया अपने एक्स-बॉयफ्रेंड की याद, फिर गाने लगी ये गाना... आगे हुआ फिर कुछ ऐसा...वीडियो देख आप भी हो जाएंगे shocked.....
Bride Groom Video: Before taking seven rounds, the bride remembered her ex-boyfriend, then started singing this song... then something like this happened next... you will also be shocked to see the video.....




The Bride Suddenly Remembered Her ex-boyfriend:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे शादी के बाद अपने एक्स बॉयफ्रेंड के लिए गाना गाते हुए देखी जा सकती है। मजे की बात यह है कि दुल्हन अपने होने वाली पति के सामने अपने पूर्व प्रेमी के लिए गाना गाती है। इस दौरान दूल्हे का रिएक्शन देखने वाला होता है।
यू-ट्यूब पर यह वीडियो कई अलग-अलग चैनल पर मौजूद है। हम जो वीडियो लाए हैं, उसमें सबसे आखिरी में आपको यह क्लिप देखने को मिलेगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की दुल्हन के लिबास में सज-धज कर बैठी है और अपने एक्स के लिए गाना गाना चाहती है। जब उससे उसके एक्स का नाम पूछा जाता है तो वह कहती है, “एक्स का नाम मैं ले नहीं सकती वो बदनाम हो जाएंगे”। इसके बाद लड़की से पूछा जाता है कि वो कौन सा गाना सुनाने वाली है, जिस पर वो कहती है,”जीती थी जिसके लिए”। इसके बाद लड़की माइक लेकर गाना शुरू कर देती है और पास में खड़ा दूल्हा बस उसे निहारता रहता है।
देखे वीडियो :