Bride's Dance : शादी होकर ससुराल पहुंची दुल्हन से लड़के वालो ने की कुछ ऐसी डिमांड, जिसे देख लोग भी लगे चिल्लाने- देखें वीडियो...
Dulhan Ka Dance: The boys made such a demand from the bride who reached her in-laws house after getting married, seeing which people started shouting- watch the video... Dulhan Ka Dance: शादी होकर ससुराल पहुंची दुल्हन से लड़के वालो ने की कुछ ऐसी डिमांड, जिसे देख लोग भी लगे चिल्लाने- देखें वीडियो...




Bride's Dance :
नया भारत डेस्क : शादी होकर लड़के के घर आकर लड़कियां थोड़ी चुप सी रहती है, लेकिन ससुराल वाले कुछ-ना-कुछ सोंच कर रखते है. कई बार लड़के वालो की तरफ से दुल्हन से डांस की डिमांड भी हो जाती है. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि नई नवेली दुल्हन ने ससुराल में कई महिलाओं और लड़कियों के सामने डांस शुरू किया और धमाल मचा दिया. दुल्हन से जुड़ा यह वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. (Bride's Dance)
दुल्हन का लाजवाब डांस
वीडियो देख मालूम चलता है कि कोई रस्म चल रही है और इसी में नई नवेली दुल्हन से ससुराल में डांस की डिमांड रख दी जाती है. पहले तो दुल्हन शर्माती है, लेकिन कुछ देर बाद खुल जाती है और डांस से धमाल मचा देती है. (Bride's Dance)
यहां देखिए वीडियो को-