Bride Groom Viral Dance : लोगों को लगा दूल्हा नहीं कर पायेगा डांस, लेकिन हुआ कुछ यूं की दुल्हे ने डांस में दुल्हन को ही पछाड़ दिया, देखते रह गई दुल्हन- देखें वीडियो...
Dulha Dulhan Ka Dance: People thought that the groom would not be able to dance, but something happened that the groom overtook the bride in the dance, the bride kept watching – watch the video… Dulha Dulhan Ka Dance: लोगों को लगा दूल्हा नहीं कर पायेगा डांस, लेकिन हुआ कुछ यूं की दुल्हे ने डांस में दुल्हन को ही पछाड़ दिया, देखते रह गई दुल्हन- देखें वीडियो...




Dulha Dulhan Ka Dance:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में शादी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. अब फिर से दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों वेडिंग डांस कर रहे हैं. मालूम होता है जैसे दोनों ने महीनों से डांस की प्रैक्टिस की है और मौका आने पर स्टेज पर धूम मचा दी. इसमें देख सकते हैं कि कैसे स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ‘रांझणा’ फिल्म के गाने पर डांस कर रहे हैं. (Bride Groom Viral Dance)
दूल्हा-दुल्हन का डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वेडिंग डांस के लिए दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर आते हैं. म्यूजिक बजते ही दूल्हा पहले शर्माने लगता है. उसे देख लगता है मानो वो डांस नहीं कर पाएगा. लेकिन कुछ देर बाद ही दूल्हे में गजब की फुर्ती आती है और स्टेज पर धमाकेदार डांस शुरू कर देता है. (Bride Groom Viral Dance)
यहां देखिए वीडियो-