CG- 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत: शराब पीकर घर लौटते समय भीषण हादसा... ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बाइक... बाइक के उड़े परखच्चे....

Chhattisgarh News, death of 2 friends, road accident while returning home after drinking alcohol, Durg

CG- 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत: शराब पीकर घर लौटते समय भीषण हादसा... ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बाइक... बाइक के उड़े परखच्चे....
CG- 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत: शराब पीकर घर लौटते समय भीषण हादसा... ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बाइक... बाइक के उड़े परखच्चे....

Chhattisgarh News, death of 2 friends, road accident while returning home after drinking alcohol

Durg: भीषण सड़क हादसे की खबर है। दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों शराब पीकर घर लौट रहे थे। मोड़ पर वाहन से सीधी टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसे। दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र का मामला है। दोनों युवकों ने अंडा शराब भट्ठी से शराब खरीदी और फिर पार्टी किया। इसके बाद दोनों बाइक में घर जाने के लिए निकले थे। बाकी की रफ्तार काफी तेज थी मोड़ में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उसी रफ्तार में वो लोग ट्रक से जा भिड़े। 

ट्रक की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। अंडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। अंडा थाने से लगभग 6 किलोमीटर दूर गुंडरदेही थाना क्षेत्र के सिरसिदा गांव निवासी दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई। केवल पटेल (23 साल) और परमानंद ठाकुर (25 साल) बाइक से अंडा आए थे। वो लोग जसगीत का कार्यक्रम देख कर रात 9.30 अपने घर वापस लौट रहे थे। 

 

जैसे ही वे अंडा थाने से एक किलो मीटर दूर अंडा इतवारी बाजार मोड़ के पास पहुंचे अंधे मोड़ में उनकी बाइक ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस से घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल भिजवाया। सिर और शरीर में गहरी चोट लगी थी। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।