प्रेमी का निकाला जुलूस: प्रेमिका के परिजनों ने शादी के बहाने युवक को बुलाकर जमकर पीटा, जूते की माला पहनाकर फाड़े कपड़े....
Relatives of girlfriend called Lover on pretext of marriage and beat him fiercely, wearing a garland of shoes and tore the clothes, Bijnor




Relatives of girlfriend called Lover on pretext of marriage and beat him fiercely, wearing a garland of shoes and tore the clothes
Bijnor: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। शादी के बहाने प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने बुलाया। वहां पहुंचते ही लड़की के घरवालों ने उसपर हमला बोल दिया और उसकी जमकर पिटाई की। कपड़े भी फाड़ दिए। जूते की माला पहनाकर उसका जुलूस भी निकाला गया। मामला यूपी के बिजनौर के नगीना क्षेत्र के हरगांव का है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रेमी को इस बात का झांसा देकर बुलाया गया था कि उसकी प्रेमिका से शादी की बात की जाएगी।
पीड़ित का नाम तरुण कुमार है। पीड़ित तरुण का हरगांव निवासी एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। हरगांव निवासी शालू सैनी ने फोन करके शादी की बात करने के लिए बुलाया था। जब वह गांव में तुलाराम होटल पर पहुंचा तो वहां मौजूद शालू के पिता अशोक के साथ जितेंद्र, दीपक व एक अज्ञात युवक ने तरुण से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसके गले में जूतों की माला पहनाई गई और सबके सामने बेइज्जत किया गया। इस दौरान तरुण के कपड़े भी फाड़ दिए गए। वो अर्धनग्न हालत में खड़ा था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ धारा 342, 323, 501 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।