Son Gave Surprise to Mother : घर से दूर रहा बेटा, लेकिन जैसे ही वर्दी में मारी एंट्री, बेटे को देख माँ के आँखों से निकल गये आँसू- यहाँ देखें वीडियो...
Son Gave Surprise to Mother: Son stayed away from home, but as soon as he entered in uniform, tears came out of mother's eyes on seeing the son- watch the video here... Son Gave Surprise to Mother : घर से दूर रहा बेटा, लेकिन जैसे ही वर्दी में मारी एंट्री, बेटे को देख माँ के आँखों से निकल गये आँसू- यहाँ देखें वीडियो...




Son Gave Surprise to Mother :
नया भारत डेस्क : आजकल युवा अपना भविष्य बनाने के लिए घर से निकलते हैं. इनमें से बहुत ही कम लोग अपने सपनों को पूरा कर लौटते हैं. मगर जब वो लौटते हैं तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठता है. परिवार में भी मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहता जब उसका लाल कुछ बनकर घर लौटता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. वीडियो एक ऐसे बेटे का है जो इंस्पेक्टर बनकर घर लौटा तो उसकी मां खुशी से पागल हो हो गई. (Son Gave Surprise to Mother)
कुछ बनकर घर लौटा बेटा
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल 18 सेकंड का ये वीडियो बहुत भावुक कर देने वाला भी है. इसमें देख सकते हैं कि मां घर के काम में व्यस्त थी कि तभी दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी. मां को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि जो उसका बेटा आया है और कुछ बनकर लौटा है. वो धीरे-धीरे दरवाजे की तरफ बढ़ती है मगर वर्दी में आया इंस्पेक्टर बेटा घर में पहुंच चुका था. (Son Gave Surprise to Mother)
मां की खुशी का ठिकाना ना रहा
फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया सबसे ज्यादा देखने लायक है. इसमें देखेंगे कि बेटे को पुलिस की वर्दी में देख मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बेटे को वर्दी में देखकर मां चौंक गईं. उन्होंने मारे खुशी के दोनों हाथ अपने सिर पर रख लिए. बेटा करीब आया तो तुरंत उससे लिपट गईं. (Son Gave Surprise to Mother)
यहां देखिए वायरल वीडियो-