Groom's anger Viral Video : वरमाला के दौरान दुल्हन ने रसगुल्ला खाने से किया इनकार, फिर VIDEO में देखें दूल्हे ने क्या किया...
Groom's anger Viral Video: The bride refused to eat Rasgulla during Varmala, then see what the groom did in the VIDEO... Groom's anger Viral Video :वरमाला के दौरान दुल्हन ने रसगुल्ला खाने से किया इनकार, फिर VIDEO में देखें दूल्हे ने क्या किया...




Groom's anger Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में हर तरह के वीडियो शेयर किए जाते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा लोग शादी से जुड़े वीडियो को ही देखना पसंद करते हैं. शादियों में अलग-अलग तरह के मोमेंट कैद हो जाते हैं और जब सो स्क्रीन पर आते हैं तो यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है.इस वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जयमाला की रस्म भी पूरी कर ली गई है. अब एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने की रस्म निभाई जाती है. थाली सामने आते ही दूल्हे ने तुरंत एक रसगुल्ला उठाया और हाथ दुल्हन की तरफ बढ़ा दिया. मानो दुल्हन अपने पतिदेव के हाथ में रसगुल्ला देखकर तुरंत इसे खा लेगी. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ, उल्टा दुल्हन नाराज हो गई. (Groom's anger Viral Video)
इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो -