Metro Viral News : मेट्रो में सीट पाने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, लोगों ने खुद खाली कर दी अपनी लाइन, देखें विडियो...
Metro Viral News: A person used such a trick to get a seat in the metro, people themselves vacated their queue, watch the video... Metro Viral News : मेट्रो में सीट पाने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, लोगों ने खुद खाली कर दी अपनी लाइन, देखें विडियो...




Metro Viral News :
नया भारत डेस्क : मेट्रो में कभी सीट के लिए लोगों में बहस होती दिखती है तो कभी बात मारामारी तक पहुंच जाती है. इतनी ही नहीं मेट्रो में डांस और सिंगिंग से लेकर रोमांटिक नजारे भी खूब दिखते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक लेवल ऊपर का नजर आता है. इसमें एक शख्स सीट के लिए ऐसी तिगड़म भिड़ाता है जिससे एक ही झटके में कई सीटें खाली हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Metro Viral News)
सीट पाने के लिए ये क्या करने लगा लड़का
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो में कई लोग सीट पर बैठे हुए हैं. एक लड़का सामने खड़ा है और सीट के लिए इंतजार कर रहा है. मालूम होता है काफी देर हो चुकी है और उसे सीट नहीं मिली है. इस पर लड़का दिमाग लगाना शुरू कर देता है. सामने की सीट पर बैठी महिलाओं के सामने जाकर बीमारी का नाटक शुरू कर देता है. फिर क्या था उस एकाएक बीमार पड़ता देख कई सीट खाली हो जाती हैं. लोग इधर-उधर भागने लगते हैं ताकि लड़का उन पर ही ना गिर पड़े. इस तरह लड़के ने भीड़ के बावजूद मेट्रो में सीट पा ली. (Metro Viral News)
यहां देखिए वीडियो को-