Child and Dog Viral News : कुत्ते ने बच्चे के उपर किया हमला, फिर बच्चे ने लिया ऐसा बदला, नजारा देख चौंक जायेंगे आप, देखें विडियो...
Child and Dog Viral News: Dog attacked the child, then the child took such revenge, you will be shocked to see the scene, watch the video... Child and Dog Viral News : कुत्ते ने बच्चे के उपर किया हमला, फिर बच्चे ने लिया ऐसा बदला, नजारा देख चौंक जायेंगे आप, देखें विडियो...




Child and Dog Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो एकदम चौंकाने वाला है. इसमें एक बच्चे ने ही कुत्ते को काट लिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स खूब रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं. (Child and Dog Viral News)
कुत्ते से भिड़ा बच्चा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं एक बच्चा हाथ में बैग लेकर गाड़ी में रख रहा है. तभी एक कुत्ता वहां आ जाता है और बच्चे को परेशान करना शुरू कर देता है. बच्चा उससे एकाएक तंग आ जाता है और कुत्ते से बदला लेना शुरू कर देता है. देखते ही देखते उसने कु्त्ते को दांत काटना शुरू कर दिया. दर्द होते ही कुत्ता कराहने लगा. इस तरह बच्चे ने मौके पर ही उससे बदला ले लिया. हालांकि, कुत्ता पालतू नजर आ रहा है और वो बच्चे के साथ सिर्फ मस्ती कर रहा है. लेकिन उसकी मस्ती से छोटा बच्चा झल्ला जाता है और उसे दांत काटना शुरू कर देता है. (Child and Dog Viral News)
यहां देखिए वीडियो को-