Groom Viral News : घोड़ी पर बारात जाने के लिए निकला दूल्हा, तभी फट गई पैंट, फिर जो हुआ, नज़ारा देख छुट जाएगी हंसी, देखें मजेदार विडियो...

Groom Viral News: The groom went out to go to the wedding procession on a mare, then his pants got torn, what happened next, you will laugh after seeing the scene, watch the funny video... Groom Viral News : घोड़ी पर बारात जाने के लिए निकला दूल्हा, तभी फट गई पैंट, फिर जो हुआ, नज़ारा देख छुट जाएगी हंसी, देखें मजेदार विडियो...

Groom Viral News : घोड़ी पर बारात  जाने के लिए निकला दूल्हा, तभी फट गई पैंट, फिर जो हुआ, नज़ारा देख छुट जाएगी हंसी, देखें मजेदार विडियो...
Groom Viral News : घोड़ी पर बारात जाने के लिए निकला दूल्हा, तभी फट गई पैंट, फिर जो हुआ, नज़ारा देख छुट जाएगी हंसी, देखें मजेदार विडियो...

Groom Viral News :

 

नया भारत डेस्क : शादी में कभी दूल्हा-दुल्हन में मारपीट होती दिखती है तो कभी उनका रोमांटिक अंदाज दिल जीत लेता है. इतना ही नहीं एक वीडियो में बारात निकलने से पहले दूल्हे को लेकर घोड़ी फरार हो जाती है. कई बार आकर्षक बनने के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन पर शादी वाले दिन ही आफत आ जाती है. फिलहाल दूल्हे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बारात निकलने से पहले काफी नाराज नजर आ रहा है. अंत में जो वजह सामने आई उसने लोगों को हंसा-हंसाकर रुला दिया. (Groom Viral News)

फट गई दूल्हे की पैंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात निकल रही है. दूल्हा सज-धजकर घोड़ी पर सवार होता है. लेकिन तभी ऐसा कुछ होता है कि उसका पारा चढ़ जाता है. बारातियों के सामने ही वो बुरी तरह गुस्सा हो जाता है. पूछने पर वो खुद बताता है कि उसकी पैंट फट गई है. इसलिए वो परेशान है. वो घर वालों को निर्देश देता है कि कोई दूसरा कपड़ा ले आओ क्योंकि पैंट फट गई है. दूल्हे के इतना बोलते ही पीछे खड़ी महिलाएं जोर-जोर से हंसना शुरू कर देती हैं. वो चाहकर भी अपनी हंसी को नहीं रोक पा रही हैं. (Groom Viral News)

यहां देखिए वीडियो-