Robot Dog Viral Video : रोबोट डॉग से भिड़ा असली कुत्ता, लेकिन जो हुआ वो सोंचा नही होगा आपने, देखें मजेदार विडियो...
Robot Dog Viral Video: A real dog clashed with a robot dog, but you would not have imagined what happened, watch the funny video... Robot Dog Viral Video : रोबोट डॉग से भिड़ा असली कुत्ता, लेकिन जो हुआ वो सोंचा नही होगा आपने, देखें मजेदार विडियो...




Robot Dog Viral Video :
नया भारत डेस्क : एआई की मदद से लोग पास्ट के साथ-साथ फ्यूचर की थोड़ी बहुत झलक भी देख पा रहे हैं. हालांकि, पास्ट और फ्यूचर की झलक सिर्फ एआई की कल्पना भर है. फिलहाल एआई रोबोटिक्स कंपनी द्वारा तैयार किया गया रोबोट डॉग खूब वायरल हो रहा है. आईआईटी कानपुर से इंक्यूबेटेड कंपनी एक्स्टेरा रोबोटिक्स ने चार पैरों वाला रोबोट डॉग तैयार किया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Robot Dog Viral Video)
डॉगी के सामने आया रोबोट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि कई डॉग्स के सामने रोबोट डॉग को लाया जाता है. कुत्तों को देख रोबाट डॉग भी उन्हीं की तरह हरकत कर रहा है. वो डॉगी के स्टाइल में चल रहा है. नजर पड़ते ही स्ट्रीट डॉग अचंभे में पड़ गए और रोबोट डॉग को चारों ओर से घेरने लगे. मालूम होता है कि स्ट्रीट डॉग अपने सामने रोबोट डॉग को देख पूरी तरह हैरान है. कई बार ऐसा भी दिखा जब रोबोट को देख सारे डॉग डर गए. (Robot Dog Viral Video)
यहां देखिए वीडियो को-