Premi Premika Viral News: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, तभी पड़ोसी की वजह से पकड़ा गया, फिर जो हालत हुई- देखें विडियो...
Premi Premika Viral News: The lover went to meet his girlfriend, then he was caught because of the neighbor, then what happened - watch video... Premi Premika Viral News: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, तभी पड़ोसी की वजह से पकड़ा गया, फिर जो हालत हुई- देखें विडियो...




Premi Premika Viral News:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो वैलेंटाइन डे का बताया जा रहा है. वीडियो प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा हुआ है. मालूम होता है कि प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा था लेकिन उसे लेने के देने पड़ गए. पड़ोसी की नजर पड़ते ही उसने लड़की की मां को इस बात की खबर दे दी. फ्रेम में कैद हुआ आगे का नजारा किसी को भी चौंका देगा. (Premi Premika Viral News)
पकड़ा गया प्रेमी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी चुपके उसके घर पहुंच जाता है. दोनों मिल ही पाते तब तक पड़ोसी ने लड़की के घरवालों को इसकी खबर दे दी. फिर क्या था लड़की की मां छत पर चढ़ती है और उसे ढूंढ लगती है. लड़की अपने बॉयफ्रेंड को कहीं छिपा देती है मगर फिर भी उसकी मां उसे पकड़ लेती है और छत पर ही लड़के की धुलाई कर देती है. इतना ही नहीं लड़की की मां ने उसकी भी अच्छे से खबर ले ली. (Premi Premika Viral News)
यहां देखिए वायरल वीडियो-
Valentine Day मनाते हुए पकड़ा गया बेचारा
— HasnaZarooriHai???????? (@HasnaZaruriHai) February 14, 2024
???????????????????????????????? pic.twitter.com/76XgHljmXX