गालीबाज IAS VIDEO: आईएएस अधिकारी ने बीच मीटिंग में डिप्टी कलेक्टर को दी गाली... जमकर कहे अपशब्द... देखें वीडियो.....
Bihar IAS KK Pathak Video, Bihar, KK Pathak, IAS KK Pathak, IAS KK Pathak Video, Bihar Administrative Service Association, viral video, Bihar Institute of Public Administration & Rural Development, IAS Video Viral, Deputy collector was abused in meeting




IAS Video Viral
Bihar IAS KK Pathak Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। बिहार में सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक ने विभागीय बैठक के दौरान बिहार के लोगों और अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं हैं। मीटिंग में वे डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ भी अपशब्द बोल रहे हैं। बासा के अधिकारियों ने केके पाठक पर कार्रवाई की मांग की है। बासा के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि वीडियो में केके पाठक मां बहन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की ऐसे में वे सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे पदाधिकारी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं इन पर सरकार कार्रवाई करे और बर्खास्त करे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से और मुख्य सचिव से अनुरोध करते हैं कि अविलंब कार्रवाई करे नहीं तो आगे हमलोग भी निर्णय लेंगे कि क्या हमलोगों को भी सड़क पर उतरना होगा। आईएएस केके पाठक उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ बिपार्ड के डीजी भी हैं।
वीडियो में आईएएस केके पाठक निबंधन सेवा के अधिकारियों से कह रहे हैं कि लिख कर दो तुम लोग कि तुम्हारे साथ खाने से इनकार कर रहा है। नवंबर में गया में बिपार्ड की तरफ से प्रोबशनर डिप्टी कलेक्टर की मिलिट्री जैसी हार्ड ट्रेनिंग के खिलाफ बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) की ओर से बिपार्ड के डीजी और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के खिलाफ मुख्य सचिव को शिकायत की गई थी। इसको लेकर आईएएस अधिकारी केके पाठक नाराज चल रहे थे।