अखिल भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता कंदरई में आज खेला गया फाइनल मुकाबला,1–5 गोल से अदानी टीम रही विजयी, राज्य के दर्शक रहें मौजूद।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता कंदरई में आज खेला गया फाइनल मुकाबला,1–5 गोल से अदानी टीम रही विजयी, राज्य के दर्शक रहें मौजूद।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता कंदरई में आज खेला गया फाइनल मुकाबला,1–5 गोल से अदानी टीम रही विजयी, राज्य के दर्शक रहें मौजूद।

नया भारत सितेश सिरदार:–आपको बता दूं कि प्राप्त जानकारी अनुसार सूरजपुर जिले के सबसे जनसंख्या वाले पंचायत एवम खिलाड़ी गांव से प्रसिद्ध ग्राम पंचायत कंदरई के एकता स्टेडियम में इंदिरा गांधी अखिल भारतीय राष्टीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन,किया गया, आज के फाइनल मुकाबले में मां बागेश्वरी युनाइटेड बिहार की टीम व अदानी एकेडमी टीम के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसको देखने के लिए,सूरजपुर सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ राज्य के दर्शक मौजूद रहें, वही दर्शकों की संख्या लाखों में था, मैदान के चारो तरफ दर्शको की भीड़ खचाखच भरा था, कंदरई एकता स्टेडियम में ,फुटबॉल मैच 1984 से आज तक लगातार चलता आ रहा है आपको बता दूं की फुटबाल मैच 40–40 मिनट का रखा गया था, फुटबॉल प्रतियोगिता मैच में अदानी एकेडमी सरगुजा टीम 5–1 गोल से विजयी रही,तथा मैच का प्रथम इनाम अदानी अकैडमी सरगुजा की टीम को 51 हजार रुपए फुटबाल कप व शील्ड देकर सम्मानित किया गया, अदानी टीम के खिलाड़ी अजीत सिंह ने लगातार चार गोल मारे जिससे उन्हें मैन आफ द सीरीज एवं मैन आफ द मैच दिया गया,वही मां बागेश्वरी युनाइटेड बिहार की टीम को 31 हजार रुपय फुटबॉल कप व शील्ड देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि अतिथि खेलसाय सिंह, विधायक प्रेम नगर क्षेत्र एवं अध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण, अध्यक्षता कर रहे सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू व सफी अहमद श्रम कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, विशिष्ट अतिथि बिंदेश्वर शरण सिंह देव उर्फ बिनकी बाबा पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर, नरेश राजवाड़े उपाध्यक्ष जिला पंचायत सूरजपुर, राकेश गुप्ता अध्यक्ष जिला कांग्रेस सरगुजा, केके अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका सूरजपुर, नरसिंह नारायण सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे वही नवयुवक मंडल समिति महेंद्र सिंह,संतोष कुमार सिंह,हिमांचल सिंह, जय प्रकाश, सुरेश सिरदार,सहित अन्य अन्य समिति के लोग व दर्शक मौजूद रहे।