chimpanzee's Video: शख्स को देखते ही गुस्से में पुश-अप लगाने लगा चिंपैंजी, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...

chimpanzee's Video: As soon as he saw the person, the chimpanzee started doing push-ups in anger, you will not believe the sight - watch the video... Chimpanzee Ka Video: शख्स को देखते ही गुस्से में पुश-अप लगाने लगा चिंपैंजी, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...

chimpanzee's Video: शख्स को देखते ही गुस्से में पुश-अप लगाने लगा चिंपैंजी, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...
chimpanzee's Video: शख्स को देखते ही गुस्से में पुश-अप लगाने लगा चिंपैंजी, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...

chimpanzee's Video:

 

नया भारत डेस्क : शेर और चीता जैसे जानवर जहां हमेशा खूंखार रूप में ही दिखाई देते हैं. तो वहीं बंदर और चिंपैंजी जैसे जानवरों का मिजाज कूल होता है और ये हमेशा मस्ती के ही मूड में रहते हैं. कई बार ये ऐसी-ऐसी हरकतें कर जाते हैं जिस पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो चिंपैंजी से जुड़ा हुआ है. वो गुस्से में पुश-अप्स मारते दिख रहा है. किसी बॉडी बिल्डर की तरह उसने उंगलियों पर ही पुश-अप्स लगाने शुरू कर दिए. (chimpanzee's Video)

चिंपैंजी ने मारे कई डिप्स

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम पड़ता है कि ये किसी चिड़ियाघर का नजारा है. कई लोग चिंपैंजी के बाड़े के पास इकट्ठा हुए हैं. कैमरे का फोकस अब चिंपैंजी पर पड़ता है. अचानक से वो बाड़े में पुश-अप्स लगाने शुरू कर देता है. ऐसा लगता है मानो चिंपैंजी गुस्से से भरा हुआ है. गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि चिंपैंजी उंगलियों पर डिप्स लगा रहा है. कैमरे का फोकस बाड़े के बाहर खड़े लोगों पर जाता है. उनमें से एक चिंपैंजी को देखकर पुश-अप लगा रहा होता है. हो सकता है चिंपैंजी उसे ही देखकर उसकी नकल कर रहा हो. (chimpanzee's Video)

देखिए वायरल वीडियो को-