Bride's Viral News: जयमाला में मदद करने वाले शख्स को दुल्हन ने मार दिया थप्पड़, नज़ारा देख आसपास के लोग रह गये दंग- देखें विडियो...
Bride's Viral News: The bride slapped the person who helped her in Jaymala, people around were stunned to see the scene - watch video... Bride's Viral News: जयमाला में मदद करने वाले शख्स को दुल्हन ने मार दिया थप्पड़, नज़ारा देख आसपास के लोग रह गये दंग- देखें विडियो...




Bride's Viral News:
नया भारत डेस्क : शादियों में दिखने वाले अलग-अलग नजारे लोगों को खूब पसंद आते हैं और शायद यही वजह है कि ये वीडियो पोस्ट होते ही तुरंत वायरल हो जाते हैं. अभी फिर से विवाह से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. इसमें दुल्हन ने अचानक ऐसी हरकत कर दी जिसे देख सारे मेहमान चौंक गए. मामला जयमाला से जुड़ा हुआ था. किसी ने दूल्हे को इतना ऊपर उठा लिया कि दुल्हन चाहकर भी वहां पहुंच नहीं पाई. इसके बाद कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ गया. (Bride's Viral News)
मदद करने वाले को पड़ा झापड़
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला के लिए दूल्हा-दुल्हन और उसके रिश्तेदार सभी स्टेज पर आ चुके हैं. सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. दूल्हे के पीछे खड़ा शख्स अचानक उसे ऊपर उठा लेता है ताकि दुल्हन उस तक पहुंच ही ना पाए. दुल्हन अब चाहकर भी दूल्हे के गले में जयमाला नहीं पहना पा रही थी. उसकी हालत देख पीछे खड़े मेहमान से रहा नहीं गया और उसने दुल्हन को ऊपर उठा लिया ताकि वो दूल्हे के गले में जयमाला डाल सके. दोनों ने फिर एक दूसरे को जयमाला पहना दिया. मगर नीचे उतरते ही दु्ल्हन ने मेहमान को जोरदार चांटा जड़ दिया. (Bride's Viral News)
शादी में मच गया हंगामा
दुल्हन की इस हरकत से मेहमान तो चौंका ही शादी में आया हर कोई हैरत में पड़ गया. इस दौरान मेहमान को संभालने उसकी पत्नी नजदीक आई मगर अब उसने बदले में अपनी पत्नी को ही चांटा जड़ दिया. साथ ही गुस्से में शादी छोड़कर चला गया. शादी से जुड़े इस वीडियो पर नेटिजन्स के रिएक्शन खूब पोस्ट हो रहे हैं. (Bride's Viral News)
यहां देखिए वीडियो को-