Viral Video: चोरों को यूं सिखाया सबक, गाड़ी छोड़ पैदल ही भागने को हुए मजबूर, वीडियो देख हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप...
Viral Video: Taught thieves a lesson like this, forced to leave the car and run away on foot, you will burst into laughter after watching the video... Viral Video: चोरों को यूं सिखाया सबक, गाड़ी छोड़ पैदल ही भागने को हुए मजबूर, वीडियो देख हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप...




Social Media Viral Video :
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गाड़ी के पास खड़े होकर दो लोग मोबाइल में कुछ देख रहे होते हैं, तभी उनके पास से बाइक पर सवार दो लोग गुजरते हैं. इसके बाद थोड़ा आगे जाकर वो बाइक को वापस मोड़ लेते हैं और उधर ही चले आते हैं, जहां दोनों लोग मोबाइल चला रहे होते हैं. बाइक सवार चोर उन्हें चाकू दिखाकर डराने और उनसे मोबाइल छीनने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो तो उनसे भी बड़े चोर होते हैं और चाकू की जगह छिनैती के लिए बंदूक का इस्तेमाल करते हैं. दोनों बाइक सवार चोर बेचारे फंस जाते हैं और बंदूक के आगे हार मान लेते हैं.
देखे वीडियो :