Chimpanzee Attack Viral Video: पिंजरे में बंद चिंपांजी ने युवक के साथ कुछ किया ऐसा…देखकर हो जाएँगे हैरान…युवक Zoo जाने के नाम से ही पकड़ लेगा अपने कान…देखे विडियो….

Chimpanzee Attack Viral Video: A caged chimpanzee attacked the young man and caught him, see...\ Chimpanzee Attack Viral Video: पिंजरे में बंद चिंपांजी ने किया युवक पर अटैक और जकड़ा, देखें...

Chimpanzee Attack Viral Video: पिंजरे में बंद चिंपांजी ने युवक के साथ कुछ किया ऐसा…देखकर हो जाएँगे हैरान…युवक Zoo जाने के नाम से ही पकड़ लेगा अपने कान…देखे विडियो….
Chimpanzee Attack Viral Video: पिंजरे में बंद चिंपांजी ने युवक के साथ कुछ किया ऐसा…देखकर हो जाएँगे हैरान…युवक Zoo जाने के नाम से ही पकड़ लेगा अपने कान…देखे विडियो….

Chimpanzee Attack Viral Video :

 

सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ नया वीडियो या मूवमेंट वायरल होता रहता है। ऐसे ही आज भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पिंजरे में बंद चिंपांजी (Chimpanzee) ने जू में एक लड़के पर अटैक (attack on boy) कर दिया। लड़के को छुड़ाने उसके दोस्त भी कोशिश कर रहे है लेकिन उसे नहीं छुड़ा पाया। जैसे-तैसे युवक ने खुद की जान बचाई। (Chimpanzee Attack Viral)

Chimpanzee Attack Viral Video : वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिंजरे में बंद चिंपांजी बाहर खड़े युवक पर अचानक से हमला (Attack) कर देता है। चिंपांजी काफी गुस्से में (chimpanzee very angry) दिखाई दे रहा है। शख्स खुद को चिंपांजी की ग्रिप (Grip) से छुड़ाने की लाख कोशिशें करता है। एक दूसरा आदमी भी शख्स की मदद () करने की कोशिश करता है तो चिंपांजी उसे भी जकड़ने की कोशिश करता है। हालांकि वो इस चिंपांजी (Chimpanzee) से बच जाता है। वीडियो के आखिर में चिंपांजी ने शख्स के पैर तक पकड़ लिए थे। (Chimpanzee Attack Viral)

वायरल हो रहा वीडियो 

बहुत से लोग इस वीडियो में शख्स की हालत देख सहम भी गए हैं। वहीं कई लोग मजाक कर रहे हैं और कह रहे हैं कि शायद चिंपांजी गले लगना चाहता है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। (Chimpanzee Attack Viral)

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gidda company (@gieddee)