Bachhe Ka Video – बच्चे ने बनाया ना पड़ने के लिए गजब का बहाना, लोगों को बच्चे पर आई दया-- देखें वीडियो...
Bachhe Ka Video - The child made an amazing excuse for not going, people felt pity on the child - watch the video... Bachhe Ka Video – बच्चे ने बनाया ना पड़ने के लिए गजब का बहाना, लोगों को बच्चे पर आई दया-- देखें वीडियो...




Bachhe Ka Video :
नया भारत डेस्क : ज्यादातर बच्चे खेलने में ही बिजी रहते हैं जब तक उन्हें माता-पिता होमवर्क पूरा करने के लिए नहीं कहते तब तक वो किताब को हाथ नहीं लगाते हैं. इतना ही नहीं पढ़ाई के लिए बोलते ही बच्चे अजीब-अजीब बहाने लगाने लगते हैं. उनके कुछ बहाने इतने क्यूट होते हैं जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है. सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसे ही बच्चे का वीडियो सामने आया है जिसमें वो पढ़ाई करने के लिए कहने पर जोरदार बहाने लगाना शुरू कर देता है. वो अपनी मां से कहता कि उसकी सांस अच्छे से नहीं आ रही है. (Bachhe Ka Video)
बच्चे ने लगाया गजब बहाना
सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक मां अपने बच्चे को होमवर्क करने के लिए कहती हैं. मगर वो स्टडी टेबल पर बैठते ही रोने लगता है और पूछने पर कहता है, ‘मुझे सांस अच्छे से नहीं आ रही है. बार-बार अटक जा रही है.’ उसका बहना सुनते ही मां उसे डांटते हुए कहती है कि खेलते समय सांस नहीं अटकती है. इस पर बच्चा जवाब देता है, ‘खेलते समय भी सांस अटक जाती है. अच्छे से नहीं आती है.’ (Bachhe Ka Video)