Bride Viral Video: दुल्हन का आशिक अचानक पहुँचा शादी तोड़ने, मगर दुल्हन ने जो जवाब दिया उसे सुन पूरी तरह हिल गया बेचारा- देखें वीडियो...
Bride Viral Video: The lover of the bride suddenly reached to break the marriage, but the poor man was completely shaken after hearing the answer given by the bride- watch the video... Bride Viral Video: दुल्हन का आशिक अचानक पहुँचा शादी तोड़ने, मगर दुल्हन ने जो जवाब दिया उसे सुन पूरी तरह हिल गया बेचारा- देखें वीडियो...




Bride Viral Video :
नया भारत डेस्क : शादियों का सीजन हो या ना हो मगर इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाते हैं. इनमें एक से एक नजारे देखने को मिलते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन में फाइट हो जाती है तो कभी बाराती आपस में उलझ जाते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग है. इसमें एक शख्स एक शादी में पहुंच जाता है और शादी रोकने की कोशिश में लग जाता है. वो ये दावा करता है कि दुल्हन उसकी प्रेमिका है. लेकिन दुल्हन ने जो कहा हर कोई हिल गया. (Bride Viral Vide)
शादी रोकने पहुंचा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स शादी पहुंचता है. वो खुद को दुल्हन का आशिक बताता है. वो उसकी तरफ इशारा करते हुए कहता है, तुम समाज की परवाह ना करो काजल. ‘मैं तुमसे सच्चा प्यार किया हूं काजल. तुम मुझसे प्यार करती हो ना.’ शख्स की इन बातों दु्ल्हन जवाब देती है और कहती है, ‘मैं तो तुम्हें जानती भी नहीं और प्यार की बात तो दूर है. चले जाओ यहां से.’ इस दौरान दूल्हा टकटकी लगाकर दोनों को देखता रह जाता है. (Bride Viral Video)