Wheelchair delivery boy: जोमैटो का यह लड़का व्हीलचेयर पर पहुंचाता है खाना, इनके सराहनीय कार्य को देख जमकर तारीफ किये लोग...

INSPIRING VIDEO: This boy from Zomato delivers food in a wheelchair, people praised him for his commendable work... INSPIRING VIDEO : जोमैटो का यह लड़का व्हीलचेयर पर पहुंचाता है खाना, इनके सराहनीय कार्य को देख जमकर तारीफ किये लोग...

Wheelchair delivery boy: जोमैटो का यह लड़का व्हीलचेयर पर पहुंचाता है खाना, इनके सराहनीय कार्य को देख जमकर तारीफ किये लोग...
Wheelchair delivery boy: जोमैटो का यह लड़का व्हीलचेयर पर पहुंचाता है खाना, इनके सराहनीय कार्य को देख जमकर तारीफ किये लोग...

INSPIRING VIDEO:

 

व्हीलचेयर पर घर-घर फूड डिलीवर करता जोमैटो के एजेंट का वीडियो हर किसी का दिल छू रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय का वीडियो खूब देखा जा रहा है. यकीन मानिए, इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस बंदे की हिम्मत और हौसले को सलाम करेंगे. दिव्यांग होने के बावजूद इस शख्स का हौसला नहीं टूटा और वह व्हीलचेयर पर सवार होकर घर-घर खाना पहुंचाने का काम कर रहा है. जो लोग कभी इस शख्स को दया की नजरों से देखते होंगे, आज वो अपने पैरों पर खड़ा है और अपनी जिम्मेदारी खुद उठा रहा है. (wheelchair delivery boy)

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जोमैटो का एक डिलीवरी बॉय व्हीलचेयर पर बैठकर अपने लोकेशन की ओर बढ़ रहा है. व्हीलचेयर में मोटर लगी है, जिससे वह आराम से एक जगह से दूसरी जगह पर जा पा रहा है. आपने अब तक डिलीवरी एजेंट को साइकिल, बाइक पर ही फूड डिलीवर करते हुए देखा होगा. लेकिन जब लोगों की नजर इस व्हीलचेयर फूड डिलीवरी एजेंट पर पड़ी, तो वो भावुक हो गए. (wheelchair delivery boy)

यहां देखिए वीडियो