Viral Video: सिर्फ एक काम से इस जोड़े ने जीत लिया लाखों लोगों का दिल....पति-पत्नी बनाते है स्वादिष्ट पानी-पुरी...दोनों न सुन पाते है न बोल, वायरल हुआ इनका ये वीडियो...
Viral Video: This couple has won the hearts of millions of people with just one act....Husband and wife make delicious Pani-Puri...While both can't hear or speak, this video of them went viral... Viral Video: सिर्फ एक काम से इस जोड़े ने जीत लिया लाखों लोगों का दिल....पति-पत्नी बनाते है स्वादिष्ट पानी-पुरी...जबकि दोनों न सुन पाते है न बोल, वायरल हुआ इनका ये वीडियो...




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर रोज न जाने कितने वीडियोज शेयर किए जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो हंसाते हैं तो कुछ भावुक (Emotional) कर जाते हैं. इस वीडियो में महिला को इशारों में ग्राहक से मसाले के बारे में पूछते हुए देखा जा सकता है. यह स्टॉल नासिक के अडगांव नाका स्थित जात्रा होटल के पास लगाया गया है. कपल घर पर सब कुछ बनाते हैं. आप कैमरे में एक स्वादिष्ट दिखने वाली प्लेट भी देख सकते हैं, जिसमें पानी-पुरी तैयार किया गया. इंटरनेट यूजर्स ने साफ-सुथरे स्टॉल की बेहद प्रशंसा की.
यहां देखें वीडियो: