Viral Video: दो साल के बच्चे ने भारी भरकम अजगर के साथ किया कुछ ऐसा जिसे देख लोग हुए हैरान...
Viral Video: A two-year-old boy did something with a huge python, which people were surprised to see. Viral Video: दो साल के बच्चे ने भारी भरकम अजगर के साथ किया कुछ ऐसा जिसे देख लोग हुए हैरान...




Social Media Viral Video :
वायरल क्लिप (Viral Video) में छोटा-सा बच्चा एक भारी भरकम अजगर के साथ जिस तरह से खेलते हुए नजर आ रहा है, उसे देखकर आपका भी दिल घबरा जाएगा. वीडियो में बच्चे को अजगर का फन पकड़कर (Child and Python Video) उसके साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. यह नजारा वाकई में हैरान कर देने वाला है. अजगर भी काफी भयावह लग रहा है. हालांकि, यह वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है.
वायरल हो रहा ये वीडियो कुछ ही सेकंड का है, लेकिन इसे देखकर हर कोई घबराया हुआ है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के बाहर लगभग दो साल का एक बच्चा विशालकाय अजगर के साथ बड़े मजे से खेल रहा है. भले ही यह मासूम अजगर के स्वभाव से अंजान है, लेकिन इस नजारे को देखकर किसी की भी हार्ट बीट बढ़ सकती है.
यहां देखिए वीडियो :