Social Media Viral Video : कोरियन मां ने कुछ अलग ही अंदाज में पढ़ाया अपने बच्चे को हिंदी का पाठ, जिसे देख सारी विदेशी महिला हुई फैन!

Viral Video: Korean mother taught Hindi lessons to her child in a different way, seeing that all foreign women became fans! Viral Video : कोरियन मां ने कुछ अलग ही अंदाज में पढ़ाया अपने बच्चे को हिंदी का पाठ, जिसे देख सारी विदेशी महिला हुई फैन!

Social Media Viral Video : कोरियन मां ने कुछ अलग ही अंदाज में पढ़ाया अपने बच्चे को  हिंदी का पाठ, जिसे देख सारी विदेशी महिला हुई फैन!
Social Media Viral Video : कोरियन मां ने कुछ अलग ही अंदाज में पढ़ाया अपने बच्चे को हिंदी का पाठ, जिसे देख सारी विदेशी महिला हुई फैन!

Social Media Viral Video :

 

अंग्रेजी भाषा सीखने से उन्हें अच्छी नौकरी मिलेगी और उसका समाज में रूतबा भी ऊंचा होगा, हिंदी यह केवल भाषा ही नहीं इसे मां का दर्जा भी दिया गया है. बड़े-बड़े साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं में हिंदी को मां कह करके पुकारा है. एक तरफ जहां अपने देश में अपनी मातृभाषा को लेकर लोगों के बीच क्रेज खत्म सा हो गया है तो वहीं विदेशों में इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलकर रहा है. 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिस्तर पर एक पकौड़े की प्लेट रखी हुई है. इसी दौरान एक बच्चा नजर आता है, जिस पर उसकी मां पूछती है कि ये क्या है. इसके जवाब में बच्चा किसी अन्य भाषा में जवाब देता है, तो मां बच्चे को सिखाते हुए कहती है कि “ये पकौड़ा है. 

यहां देखिए विडियो :