Viral Video : रियलिटी शो में हुई रिजेक्ट, लड़की ने गाया इतना खूबसूरत गाना की सुरीली आवाज की फैन हो गई दुनिया...

Viral Video: Rejected in reality show, the world has become a fan of the melodious voice of the girl sung such a beautiful song. Viral Video : रियलिटी शो में हुई रिजेक्ट, लड़की ने गाया इतना खूबसूरत गाना की सुरीली आवाज की फैन हो गई दुनिया...

Viral Video : रियलिटी शो में हुई रिजेक्ट, लड़की ने  गाया इतना खूबसूरत गाना की सुरीली आवाज की फैन हो गई दुनिया...
Viral Video : रियलिटी शो में हुई रिजेक्ट, लड़की ने गाया इतना खूबसूरत गाना की सुरीली आवाज की फैन हो गई दुनिया...

Social media Viral Video :

 

आजकल एक ऐसी टैलेंटेड लड़की ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया हुआ है वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की लता मंगेशकर का खूबसूरत गाना ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ गा रही है. उसकी आवाज इतनी सुरीली और खूबसूरत है कि कोई भी उसका गाना सुने नहीं रह पाएगा. हालांकि इतनी खूबसूरत आवाज के बावजूद लड़की को एक सिंगिंग रियलिटी शो से रिजेक्ट कर दिया गया. उसने वीडियो में खुद बताया है कि उसे रिजेक्ट कर दिया गया, पर उसे ये नहीं पता कि रिजेक्ट क्यों किया गया. खैर, लड़की को क्यों रिजेक्ट किया गया, ये छोड़िए और देखिए कि उसमें कितना टैलेंट भरा हुआ है. वह भले ही शो में रिजेक्ट हो गई, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में वह छा गई है और लोग उसकी आवाज को खूब पसंद भी कर रहे हैं.

देख वीडियो :