Viral Video: 180 किलो वजन का शख्स बना फर्जी पुलिसकर्मी... असली पुलिस ने किया गिरफ्तार- देखे ये वायरल वीडियो...
Viral Video: A man weighing 180 kg became a fake policeman, the real police arrested him, watch this viral video ... Viral Video : 180 किलो वजन का शख्स बना फर्जी पुलिसकर्मी... असली पुलिस ने किया गिरफ्तार- देखे ये वायरल वीडियो...
Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क : इंटरनेट की दुनिया में फनी वीडियो से जुड़े कंटेंट खूब देखने को मिलते हैं. कई वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है. सोशल मीडिया अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है. वीडियो एक नकली पुलिस इंस्पेक्टर से जुड़ा है जो असली पुलिस के हाथ लग गया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ पेट पकड़कर हंसेंगे इसमें देख सकते हैं कि पुलिस ने शक होने पर नकली पुलिस इंस्पेक्टर से पूछताछ की तो पता चला वो टोल टैक्स से बचने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर ही बन गया. पूछताछ में उसने बताया कि वो उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद का निवासी है और उसका नाम मुकेश यादव है. फ्रेम में नकली इंस्पेक्टर की सारी बातें सुनकर पेट पकड़कर हंसेंगे.
देखे वीडियो :
Sandeep Kumar
