Video: घर के बाहर बारिश होती देख कंट्रोल खो बैठी लड़की, दिखाया गजब का डांस
Ladki Ka Dance:
देश के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है. तापमान 45 डिग्री को पार गया है. लोगों में बारिश का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच कुछ क्षेत्रों में बारिश से लोगों को थोड़ी राहत भी मिली है. अभी बारिश से जुड़ा मजेदार वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म में छाया हुआ है. इसमें बारिश का बेसब्री से इंतजार करती लड़की ने जब इंद्र देवता को बरसते देखा तो होश खो बैठी. लड़की तुरंत घर से बाहर निकली और डांस करने लगी. हालांकि तभी जो कुछ हुआ देखकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा.
बारिश देख नहीं रहा खुशी का ठिकाना
मजेदार वीडियो हजारों बार देखा जा चुका है और लोगों ने भी इसे खूब पसंद किया है. इसमें देख सकते हैं कि घर के बाहर बारिश होती देख लड़की का खुशी से ठिकाना ना रहा. वो घर से बाहर निकली और डांस करने लगी. बैकग्राउंड में हिंदी फिल्म का गाना बज रहा है और लड़की खूब मस्ती में डांस कर रही है. वो एक से बढ़कर जबरदस्त डांस स्टेप कर दिखाती है. मगर तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और धड़ाम से जमीन पर जा गिरी. मजेदार है कि नीचे गिरने के बावजूद लड़की अपनी हंसी नहीं रोक पाती. फ्रेम में ये दृश्य खूब मजेदार भी लगता है और हंसी भी नहीं रुकती
Sandeep Kumar
