Snake Ka Video: सांप फंसा बुरी तरह मकड़ी के जाल में ऐसे अटका बेचारा कि चाहकर भी खुद को छुड़ा ना सका- देखें वीडियो....
Snake Ka Video: The snake got badly stuck in the spider's web in such a way that it could not free itself even if it wanted to - watch the video.... Snake Ka Video: सांप फंसा बुरी तरह मकड़ी के जाल में ऐसे अटका बेचारा कि चाहकर भी खुद को छुड़ा ना सका- देखें वीडियो....




Sanp Ka Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट की दुनिया में विचित्र नजारे आए दिन देखने को मिलते हैं. इनमें कुछ ऐसे भी दृश्य होते हैं जो पूरी तरह से हिलाकर रख देते हैं. अभी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो एक सांप से जुड़ा हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह सांप मकड़ी के जाल में फंस गया. वो चाहकर भी वहां से निकल नहीं पा रहा था. जाल में ही वो बुरी तरह तड़प रहा है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है.
मकड़ी के जाले में फंसा सांप
वायरल हो रहे वीडियो को देख मालूम होता है कि सांप पहले पेड़ पर चढ़ा होगा. पेड़ के ही एक हिस्से पर मकड़ी ने अपना जाला लगा रखा है. सांप उसके नजदीक जाते ही उसमें फंस गया. उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि वो उसमें से खुद को कैसे बाहर निकाले. नजारा देख हर किसी की आंखें फटी रह गईं.
यहां देखिए वीडियो