Russian YouTuber Harassed : "आप बहुत सेक्सी हो.. मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं", रूसी यूट्यूबर से शख्स ने की बदसलूकी- यहाँ देखे विडियो...

Russian YouTuber Harassed: "You are very sexy... I want to be friends with you", man misbehaved with Russian YouTuber - watch the video here... Russian YouTuber Harassed : "आप बहुत सेक्सी हो.. मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं", रूसी यूट्यूबर से शख्स ने की बदसलूकी- यहाँ देखे विडियो...

Russian YouTuber Harassed :
Russian YouTuber Harassed : "आप बहुत सेक्सी हो.. मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं", रूसी यूट्यूबर से शख्स ने की बदसलूकी- यहाँ देखे विडियो...

Russian YouTuber Harassed :

 

नया भारत डेस्क : दिल्ली में एक रूसी महिला यूट्यूबर को बदसलूकी का सामना करना पड़ा है. वो यहां के लोकप्रिय स्ट्रीट मार्केट सरोजनी नगर में ब्लॉगिंग कर रही थी, तभी एक युवक ने महिला के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला युवक से पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन वह यूट्यूबर को अपना दोस्त बनाने की जिद पर अड़ा रहा. महिला यूट्यूबर ने घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. लोगों ने युवक को जमकर लताड़ने के बाद यूट्यबर से ऐसी हरकत के लिए माफी मांगी है. (Russian YouTuber Harassed)

 रूसी महिला का नाम कोको है. यूट्यूब पर Koko in India नाम से उनका एक चैनल है. पिछले दिनों वे सरोजनी नगर मार्केट से अपने चैनल पर लाइव थीं. इसी दौरान एक युवक उनके साथ-साथ चलने लगा. फिर कहने लगा कि वह रोजाना उनके वीडियोज देखता है. यह सुनकर पहले तो कोको खुश हुईं. लेकिन अगले ही पल बदतमीजी पर उतर आया. (Russian YouTuber Harassed)

युवक ने कोको से कहा- ‘आप बहुत सेक्सी हो. क्या मेरी दोस्त बनना पसंद करोगी? यह सुनकर कोको असहज हो जाती हैं. फिर युवक से पीछा छुड़ाने के लिए उसे हिंदी में समझाती हैं कि वे नए दोस्त बनाने से शरमाती हैं. लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं होता और लगातार उनका पीछा करता रहता है. (Russian YouTuber Harassed)

यहां देखें वीडियो-