Video: जब भैंस को चारा देकर वही नाचने लगी लड़की, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसकी नहीं की होगी किसी ने कल्पना, देखिए वीडियो...
Video: When the same girl started dancing after giving fodder to the buffalo, then something happened that no one would have imagined, watch the video... Video: जब भैंस को चारा देकर वही नाचने लगी लड़की, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसकी नहीं की होगी किसी ने कल्पना, देखिए वीडियो...




Viral Video Today:
एक लड़की का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. इसमें लड़की भैंस को मजे से चारा देती है और वहीं नाचने लगी. मगर अगले ही सेकंड पालतू जानवर ने उसे ऐसा सबक सिखाया बेचारी दोबारा उठ नहीं पाई. मजेदार वीडियो नेटिजन को भी खूब पसंद आया है और अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है.
लड़की को ऐसा पटका दोबारा उठ नहीं पाई बेचारी
इसमें देख सकते हैं कि लड़की बाल्टी में चारा लेकर भैंसों के करीब पहुंची. उसने चारा नाद में डाला और वहीं खड़े होकर डांस करने लगी. वीडियो में देखकर मालूम होता है कि लड़की नागिन डांस के स्टेप करती है मगर पास में खड़ी एक भैंस को ये पसंद नहीं आया. उसने डांस कर रही लड़की को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बेचारी वहीं नाद में जा गिरी और दोबारा उठ नहीं पाई.
देखे विडियो :