Funny Viral News : हाथी पर आराम से बैठी थी लड़की, तभी छेड़ने लगा दूसरा हाथी, नज़ारा देख लोग भी रह गये हैरान- देखें मजेदार वीडियो...
Funny Viral News: The girl was sitting comfortably on the elephant, then the other elephant started teasing, people were also surprised to see the scene - watch funny video... Funny Viral News : हाथी पर आराम से बैठी थी लड़की, तभी छेड़ने लगा दूसरा हाथी, नज़ारा देख लोग भी रह गये हैरान- देखें मजेदार वीडियो...




Ladki Aur Hathi Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कोई नहीं सोंच सकता. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम चौंक जाते हैं तो कई बार हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो एक लड़की और हाथी के झुंड से जुड़ा है. इसमें हाथी ने लड़की से ऐसा मजाक किया कि बेचारी के होश ही उड़ गए. मजेदार वीडियो अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. (Funny Viral News)
हाथी ने किया लड़की से मजाक
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की पानी में हाथी की सवारी का लुत्फ उठा रही है. उसके आसपास दूसरे कई हाथी भी हैं. इधर लड़की हाथी की सवारी कर ही रही थी कि तभी दूसरा हाथ उसके करीब पहुंचा और ऐसा मजाक किया कि बेचारी अंदर तक हिल गई. दरअसल लड़की जैसे ही हाथी के ऊपर बैठी, पीछे से दूसरा हाथी पहुंचा और सूंड़ से उसे परेशान करने लगा. (Funny Viral News)
देख सकते हैं कि हाथी बार-बार अपनी सूंड़ से लड़की संग मजाक करता है. इधर हाथी की ऐसी हरकत देख लड़की भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती है. वो बुरी तरह हंस पड़ती है. (Funny Viral News)
यहां देखें वीडियो-