Bajaj Qute Car : बजाज ने लॉन्च की जबरदस्त माइलेज वाली नैनो कार, कीमत भी कम, जानें कीमत और शानदार फीचर्स...
Bajaj Qute Car: Bajaj launched the Nano car with great mileage, the price is also low, know the price and great features... Bajaj Qute Car : बजाज ने लॉन्च की जबरदस्त माइलेज वाली नैनो कार, कीमत भी कम, जानें कीमत और शानदार फीचर्स...




Bajaj Qute Car :
नया भारत डेस्क : Bajaj की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. इन दिनों नैनो के लॉन्च होने की एक बार फिर चर्चा है. इसके साथ ही ये भी बोला जा रहा है कि नैनो पेट्रोल के साथ ही इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च की जा सकती है. हालांकि टाटा मोटर्स ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन टाटा अंदरखाने नैनो को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है. इस बात का खुलासा ऐसे भी होता है कि टाटा मोटर्स ने दो साल पहले नैनो का नया डिजाइन भी बनवाया था. ये बात तो हो गई नैनो की लेकिन अब एक ऐसी गाड़ी भी बाजार में दस्तक देने वाली है जो नैनो का बाजार आने से पहले ही बिगाड़ सकती है. (Bajaj Qute Car)
इस कार का नाम है बजाज क्यूट. बजाज ने इसे 2018 में लॉन्च किया था. इसके बाद इसका कमर्शियल वेरिएंट तो मार्केट में उतार दिया गया लेकिन प्राइवेट व्हीकल के तौर पर इसे लॉन्च नहीं किया गया. अब इसे प्राइवेट व्हीकल के लिए क्लीयरेंस मिल गया है और इसी साल बजाज इसे लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐसे में आइये नजर डालते हैं नैनो और क्यूट में आखिर कौन मारेगा बाजी. (Bajaj Qute Car)
बाइक की जगह खरीद सकेंगे कार :
वर्तमान समय में बजाज क्यूट सिर्फ कमर्शियल यूज के लिए ही उपलब्ध है. हालांकि जल्द ही इस देश में प्राइवेट इस्तेमाल के लिए भी खरीदा जा सकेगा. बजाज को आखिरकार प्राइवेट/नॉन-ट्रांसपोर्ट कैटेगरी में Qute के लिए अप्रूवल मिल गया है. इसकी टॉप स्पीड अभी भी 70 किमी/घंटा तक सीमित रहने की उम्मीद है. हालांकि पावर 10.8 hp से बढ़कर 12.8 हो गई है. (Bajaj Qute Car)
इसमें ड्राइवर समेत चार व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था होगी. Bajaj Qute 4W में 216 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 10.8 हॉर्सपावर और 16.1 Nm का टार्क जेनरेट करता है. पावर 2 बीएचपी बढ़कर 12.8 बीएचपी हो गई है और टॉर्क पहले जैसा ही रहेगा. नए अवतार में अब इसका वजन भी 17 किलोग्राम बढ़ गया है. पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में आती है. पेट्रोल इंजन में इसका वजन 451 किग्रा. और सीएनजी के साथ 500 किग्रा था.(Bajaj Qute Car)