Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है जबरदस्त, मिलेंगे FD से ज्यादा फायदे, टैक्‍स छूट का भी मिलता है लाभ, जाने निवेश से जुड़ी सारी डिटेल...

Post Office Scheme: This scheme of Post Office is tremendous, you will get more benefits than FD, you also get the benefit of tax exemption, know all the details related to investment... Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है जबरदस्त, मिलेंगे FD से ज्यादा फायदे, टैक्‍स छूट का भी मिलता है लाभ, जाने निवेश से जुड़ी सारी डिटेल...

Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है जबरदस्त, मिलेंगे FD से ज्यादा फायदे, टैक्‍स छूट का भी मिलता है लाभ, जाने निवेश से जुड़ी सारी डिटेल...
Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है जबरदस्त, मिलेंगे FD से ज्यादा फायदे, टैक्‍स छूट का भी मिलता है लाभ, जाने निवेश से जुड़ी सारी डिटेल...

Post Office Scheme :

 

नया भारत डेस्क : पोस्‍ट ऑफिस की एक शानदार स्‍कीम है जिसमें निवेश करके ज्‍यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। पोस्‍ट ऑफिस की इस योजना में निवेश पर कोई रिस्‍क भी नहीं है। साथ ही 5 साल की FD के मुकाबले यहां ज्‍यादा ब्‍याज का लाभ दिया जाएगा। हम बात कर रहे हैं पोस्‍ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्‍कीम की, ये भी एफडी की तरह ही सेविंग सर्टिफिकेट है जिसमें 5 साल के लिए निवेश किया जाता है। अभी इस स्‍कीम में 7.7 फीसदी का ब्‍याज दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी खास बातें और कैसे कर सकते हैं निवेश। (Post Office Scheme)

टैक्‍स सेविंग FD में कहां मिल रहा ज्‍यादा ब्‍याज 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश से पहले जान लेते हैं कि कहां Tax Saving FD में सबसे ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है। पोस्‍ट ऑफिस एफडी में 7.5 फीसदी, स्‍टेट बैंक एफडी में 6.5 फीसदी, पंजाब नेशनल बैंक एफडी में 6.5 प्रतिशत, बीओआई एफडी में 6.5 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक एफडी में 7 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक एफडी में 7 प्रतिशत का ब्‍याज दिया जा रहा है। (Post Office Scheme)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में कितना कर सकते हैं निवेश 

अगर आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 1000 रुपये और 100 के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं। वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। 5 साल में ये स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है। सालाना आधार पर ब्‍याज की कम्‍पाउडिंग की जाती है और गारंटीड रिटर्न मिलता है। इस योजना के तहत बच्‍चे के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है। (Post Office Scheme)

टैक्‍स छूट का भी मिलता है लाभ 

इस स्‍कीम के तहत 10 साल के ऊपर का बच्‍चा अपने नाम से NSC खरीद सकता है। साथ ही दो या तीन लोग मिलकर भी NSC में निवेश कर सकते हैं। भारत का कोई भी निवासी इस योजना में निवेश कर सकता है। इस योजना में निवेश अपने घर के समीप किसी भी पोस्‍ट ऑफिस शाखा पर जाकर करा सकते हैं। NSC योजना के तहत आयकर विभाग की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये सालाना का निवेश किया जा सकता है। (Post Office Scheme)