TRAI Order : अब इतने दिन बिना रिचार्ज किए भी चलता रहेगा आपका सिम, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को दिए निर्देश...
TRAI Order: Now your SIM will continue to work even without recharging for so many days, TRAI gave instructions to telecom companies... TRAI Order : अब इतने दिन बिना रिचार्ज किए भी चलता रहेगा आपका सिम, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को दिए निर्देश...




TRAI Order :
नया भारत डेस्क : एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस जिओ, आइडिया, बीएसएनएल सिम चलाने वाले सभी लाभार्थियों के लिए ट्राई की तरफ से एक और बड़ा आदेश जारी किया गया है. टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने आज एक नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत अब टेलीकॉम कंपनियों को हर हाल में 30 दिनों वाला कम से कम एक प्लान ऑफर करना ही होगा. कंज्यूमर्स की शिकायत के बाद ट्राई ने यह फैसला लिया है. ट्राई ने अप्रैल के महीने में इस संबंध में कंपनियों को निर्देश जारी किया था कि उन्हें प्लान वाउचर और प्लान वाउचर रिन्यूअल कैटिगरी में कम से कम एक ऐसा टैरिफ लाना होगा जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी. आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों के एक महीने की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान्स लॉन्च किए हैं. (TRAI Order)
अब ट्राई ने इन प्लान्स की लिस्ट जारी की है. यूजर्स की शिकायत के बाद TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे रिचार्ज प्लान्स जारी करने का आदेश किया था. इससे पहले तक ज्यादातर प्लान्स में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. हालांकि, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स अभी भी मौजूद हैं. (TRAI Order)
TRAI Order Airtel के दो प्लान्स :
एयरटेल के पोर्टफोलियो में 128 रुपये और 131 रुपये के दो प्लान्स शामिल हैं. 128 रुपये में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें लोकल और STD कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से मिलती हैं.
वहीं नेशनल वीडियो कॉल 5 पैसे प्रति सेकेंड, डेटा 50 पैसे प्रति MB और SMS (1 रुपये लोकल और 1.5 रुपये STD) के रेट से मिलेगा. 131 रुपये के प्लान में आपको ये सभी सर्विसेस एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगी. (TRAI Order)
TRAI Order BSNL और MTLN के प्लान्स :
30 दिनों की वैलिडिटी के साथ BSNL का रिचार्ज प्लान 199 रुपये में आता है, जबकि एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 229 रुपये है. वहीं MTNL की बात करें तो, कंपनी 151 रुपये और 97 रुपये के दो प्लान्स ऑफर करती है. (TRAI Order)
TRAI Order Jio के प्लान्स :
जियो ने भी TRAI के आदेश के बाद अपने पोर्टफोलियो में दो प्लान्स जोड़े हैं. एक महीने की वैलिडिटी वाला जियो प्लान 259 रुपये में आता है. इस रिचार्ज प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. (TRAI Order)
वहीं 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 296 रुपये में आता है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 25GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS मिलते हैं. साथ में कंज्यूमर्स जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी हासिल कर सकते हैं.
TRAI Order Vi के रिचार्ज प्लान्स :
वोडाफोन आइडिया (Vi) का 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 137 रुपये का है. इसमें कंज्यूमर्स को 10 लोकल नाइट मिनट्स, 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉलिंग, 1 रुपये और 1.5 रुपये के रेट से लोकल व STD SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. (TRAI Order)