School Closed: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में छुट्टी की घोषणा... स्कूलों को बंद करने जारी हुआ आदेश... कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से लिया गया फैसला... देखें आदेश....
School Closed, Holiday announced in many districts of Chhattisgarh, Order issued to close schools, Decision taken due to severe cold and fog डेस्क। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। आदेश जारी कर दिया गया है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। 07.01.2023 तक अवकाश घोषित किया गया है।




School Closed, Holiday announced in many districts of Chhattisgarh, Order issued to close schools, Decision taken due to severe cold and fog
डेस्क। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। आदेश जारी कर दिया गया है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। 07.01.2023 तक अवकाश घोषित किया गया है।
रायगढ़
जिला रायगढ़ में पड़ रहे अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय / अनुदान प्राप्त/ सेजेस विद्यालयों के प्राथमिक .माध्यमिक/ हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में दिनांक 05.01.2023 एवं 07.01.2023 तक 02 दिवस अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त दिवस में किसी प्रकार के कार्यक्रम हो तो आगामी दिवस में संचालित होंगे।
जशपुर
जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी आदेश जारी किया है। जिला जशपुर में पड़ रहे अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / अनुदान प्राप्त /सेजेस विद्यालयों के प्राथमिक/माध्यमिक / हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में दिनांक 05.01.2023 एवं 07.01.2023 तक 02 दिवस अवकाश घोषित किया जाता है। दिनांक 05.01.2023 एवं 07.01.2023 को संचालित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा की अगामी तिथि पृथक से घोषित की जावेगी।
बिलासपुर
बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने शीतलहर व कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा नर्सरी से 8 वीं तक के बच्चों के लिए 5 से 7 जनवरी तक तीन दिनों के लिए अवकाश घोषित किया है। सरकारी और निजी दोनों स्कूलों पर ये आदेश लागू होगा। परीक्षाएं भी नहीं होंगी। अवकाश केवल छात्र- छात्राओं के लिए है | शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी निर्धारित समय में विद्यालय में उपस्थित रहकर दायित्व निर्वहन करेंगे।
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में वर्तमान में पड़ रहे अत्यधिक ठंड, शीत लहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत् छात्र एवं छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय,अनुदान प्राप्त, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र,छात्राओं के लिये 04 जनवरी से 07 जनवरी तक कुल तीन दिवस का अवकाश घोषित किया है।यह अवकाश केवल छात्र एवं छात्राओं के लिये लागू होगा शिक्षको के लिये नही एवं परीक्षाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संचालित होंगी।
बलौदाबाजार-भाटापारा
बलौदाबाजार-भाटापारा के जिला शिक्षा अधिकारी ने शीतलहर के कारण दिनांक 05.01.2023 से 07.01.2023 तक अवकाश घोषित विषयक आदेश जारी किया है। जिले में बढ़ते हुए ठंड एवं शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर महोदय बलौदाबाजार -भाटापारा के निर्देशानुसार जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय- नर्सरी, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक (कक्षा नर्सरी से आठवीं तक ) में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं हेतु दिनांक 05 जनवरी 2023 से 07 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है।
अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए है। शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी निर्धारित समय में विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें ) हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय पूर्ववत संचालित रहेगी। कक्षा पहली से आठवी तक की अर्धवार्षिक परीक्षा नही होगी। परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जायेगी।
कोरबा
कलेक्टर संजीव झा ने जिले के वर्तमान मौसम एवं शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कलेक्टर संजीव झा ने जिले में संचालित सभी शासकीय-अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पांच से सात जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में जरूरी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिले में अत्यधिक ठण्ड बढ़ने एवं शीतलहर चलने के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, जिला गौरेला-पेण्ड्रा - मरवाही में अत्यधिक ठंड एवं कोहरे के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुये जिला गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / अनुदान प्राप्त प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक / हाईस्कूल / उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 07.01.2023 दिन शनिवार तक अवकाश घोषित किया जाता है।
सूरजपुर
सूरजपुर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, जिला सूरजपुर में पड़ रहे अत्यधिक ठण्ड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / अनुदान प्राप्त / सेजेस विद्यालयों के प्राथमिक / माध्यमिक / हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में दिनांक 05.01.2023 एवं 07.01.2023 को 02 दिवस का अवकाश घोषित किया जाता है।
सूरजपुर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, दिनांक 05.01.2023 को संचालित होने वाली पूर्व माध्यमिक हाईस्कूल / हायर शालाओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा आगामी 09/01/2023 को संचालित होगी।
बलरामपुर-रामानुजगंज
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज के स्कूलों में दिनांक 04.01.2023 से 05.01.2023 तक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में रास्ते बंद हैं। हिमाचल के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 12 फरवरी तक रहेगा। राजस्थान में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक स्कूलों की छुट्टी कर दी है। झारखंड में कड़ाके की ठंड के कारण प्राइमरी स्कूलों (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) में 8 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टियां रहेंगी।