CG Politics : सीएम भूपेश बघेल के ED, IT के बयान पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने किया पलटवार, कहा अगर मुख्यमंत्री को डर है तो....
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दूसरे पर वार पलटवार जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ईडी आईटी वाले बयान पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है, पूर्व सीएम ने कहा है कि ED और IT का डर है तो भूपेश भ्रष्टाचार बंद करें.




रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दूसरे पर वार पलटवार जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ईडी आईटी वाले बयान पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है, पूर्व सीएम ने कहा है कि ED और IT का डर है तो भूपेश भ्रष्टाचार बंद करें, आये दिन एक नया घोटाला सामने आ जाता है तो ED और जाँच एजेंसी हाथ पर हाथ रखकर थोड़ी बैठेगी।
उन्होंने आगे कहा कि, देश आज भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की दिशा में आगे बढ़ रहा है और घोटालेबाजों पर लगातार कार्रवाई जारी है। 5 साल तक जिन्होंने छत्तीसगढ़ का भरोसा तोड़ा अब उनके घोषणापत्र या खोखले वादों पर जनता क्यों विश्वास करे? जिनका पिछला घोषणापत्र ही अधूरा पड़ा है उनपर दोबारा विश्वास करने की भूल छत्तीसगढ़ की जनता नहीं करेगी।