CG Assembly Election 2023 : बड़ी मात्रा में साड़ी बरामद,आधी रात को बांटने चले थे साड़ी,दों वहनों से साड़ी बरामद,फिर जो हुआ,आधी रात को हंगामा….

भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2 ऐसे चारहहिया वाहनो को पकड़ा है जिसमे फर्जी राशन कार्ड और नई साड़ियों से भरी थी । खाश बात यह कि इन गाड़ियों में विधायक विनय भगत की तस्वीर वाली स्टीकर लगी हुई है। मौके पर जशपुर तहसीलदार ओर पुलिस की टीम भी पहुंच चुकी है।

CG Assembly Election 2023 : बड़ी मात्रा में साड़ी बरामद,आधी रात को बांटने चले थे साड़ी,दों वहनों से साड़ी बरामद,फिर जो हुआ,आधी रात को हंगामा….
CG Assembly Election 2023 : बड़ी मात्रा में साड़ी बरामद,आधी रात को बांटने चले थे साड़ी,दों वहनों से साड़ी बरामद,फिर जो हुआ,आधी रात को हंगामा….

CG Large quantity of sarees recovered

नया भारत डेस्क : भाजपा कार्यकर्ताओं ने  2 ऐसे चारहहिया वाहनो को पकड़ा है जिसमे फर्जी राशन कार्ड और नई साड़ियों से भरी थी ।   खाश बात यह कि इन गाड़ियों में विधायक विनय भगत की तस्वीर वाली स्टीकर लगी हुई है। मौके पर जशपुर तहसीलदार ओर पुलिस की टीम भी पहुंच चुकी है।

पूरा मामला जशपुर से लगे पोरटेंगा का है। बुधवार की देर रात 2 चारपहिया वाहनो में साड़ियों का जखीरा और कुछ फर्जी राशन कार्ड रखे थे जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथ पकड़ लिया हैं।बताते हैं कुछ लोग तो मौके से फरार हो गए लेकिन दोनो गाड़ियां और दोनो गाड़ियों के ड्राइवर को भाजपा कार्यकर्ता दबोचने में सफल हो गए । भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मौके का वीडियो बनाया गया और इसकी सूचना पुलिस ओर प्रशासन को दी गयी ।सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है । गाड़ी के ड्राइवरों से अधिकारी बयान ले रहे है। 

   इधर भाजपा प्रत्याशी रायमुनि भगत भी मौके पर पहुंच गई है।भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जशपुर के कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के द्वारा मरदाताओं को साड़ी बांटकर वोट डालने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है ।