CG BREAKING - 2 करोड़ 11 लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया...10 क्विंटल 55 किलो से ज्यादा गांजा पकड़ाया….पुलिस ने इस जिले के इतिहास में अब तक के सबसे बड़ी खेप पकड़ी….2 गिरफ्तार.... तस्करी का तरीका जान हो जाएंगे हैरान...…

2 crore 11 lakh ganja seized ... 10 quintals 55 kg ganja ganja seized more than a kg .... The police caught the biggest consignment ever in the history of this district ..(2 crore 11 lakh ganja seized

CG BREAKING - 2 करोड़ 11 लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया...10 क्विंटल 55 किलो से ज्यादा गांजा पकड़ाया….पुलिस ने इस जिले के इतिहास में अब तक के सबसे बड़ी खेप पकड़ी….2 गिरफ्तार.... तस्करी का तरीका जान हो जाएंगे हैरान...…
CG BREAKING - 2 करोड़ 11 लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया...10 क्विंटल 55 किलो से ज्यादा गांजा पकड़ाया….पुलिस ने इस जिले के इतिहास में अब तक के सबसे बड़ी खेप पकड़ी….2 गिरफ्तार.... तस्करी का तरीका जान हो जाएंगे हैरान...…

(2 crore 11 lakh ganja seized )छत्तीसगढ़ धमतरी जिले ....ओड़िशा से बोरई के रास्ते गांजा की तस्करी लगातार जारी है। इस बार बोरई पुलिस को जिले के इतिहास में सबसे बड़े गांजा की खेप पकड़ने में सफलता मिली है.....

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन,अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक रणसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आरके मिश्रा के मार्गदर्शन में 20 अप्रेल को थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग के नेतृत्व में नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी।तभी ओड़िशा के तरफ से आते ट्रक क्रमांक RJ 06 GC 3522 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया...

 

जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर गोपाल गुर्जर पिता भैरूलाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष जाति गुज्जर गडवाई ग्राम पंचायत बाजुन्दा थाना बदनोर जिला भीलवाडा राजस्थान और प्रभु लाल गुर्जर पिता रामलाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष हदवा कबाडियां थाना क्रेडा तहसील किडीमाल जिला भीलवाडा राजस्थान का होना बताये.....ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के पीछे डाला में छोटे बड़े आकार का एशियन पेंट के डिब्बों से भरा हुआ ऊपर में त्रिपाल से ढका हुआ 46 प्लास्टिक बोरियों के अंदर मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था....(2 crore 11 lakh ganja seized ... 10 quintals 55 kg)

 

जिसका वजन 10 क्विंटल 55 किलो ग्राम किमती करीबन 2 करोड़ 11 लाख रूपया मिला। ट्रक क्रमांक RJ 06 GC 3522 पुराना इस्तेमाली किमती करीबन 20 लाख रूपया दो मोबाईल फोन किमती करीबन 10000 रूपया नगदी रकम 2200 रूपया आरोपीयों से मिला को जप्त किया गया......

पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे विशाखापटनम (आन्ध्र प्रदेश ) से एशियन पेंट लोड कर भीलवाडा राजस्थान के लिए निकले थे रास्ते में सालुर घाटी के पास रोड से 2 किलो मीटर अंदर जंगल में गांजा लोड किये। गांजा लोडकर राजस्थान जा रहे थे। आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई... कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी युगलकिशोर नाग सउनि रिखीराम प्रदीप देव साहू , प्रआर भोजराम साहू ,आरक्षक दीपक कुमार साहू,किशन सोनकर ,हरिश नेताम,जितेन्द्र कोर्राम,भुवन लाल भक्ता,पुनसिंग साहू,टिकेश्वर मरकाम,टेमन केशवमुरारी सोरी साहू , किशोर देशमुख,सहाआर भरत बंजारा , रमेश गजबल्ला रामनाथ कुंजाम एवं थाना सिहावा से निरी नोहर लाल मंडावी शामिल रहे।(2 crore 11 lakh ganja seized ... 10 quintals 55 kg ganja ganja seized more than a kg .... The police caught the biggest consignment ever in the history of this district)