बाँकीमोंगरा में सफ़ाई की लचर व्यवस्था,नाले का पानी सड़क पर राहगीरों को आवागमन में दिक्कत,रहवासियों को कई दिनों से करना पड़ रहा हैं गंदगी एवं बदबू का सामना,पढ़े पूरी ख़बर.........

बाँकीमोंगरा में सफ़ाई की लचर व्यवस्था,नाले का पानी सड़क पर राहगीरों को आवागमन में दिक्कत,रहवासियों को कई दिनों से करना पड़ रहा हैं गंदगी एवं बदबू का सामना,पढ़े पूरी ख़बर.........
बाँकीमोंगरा में सफ़ाई की लचर व्यवस्था,नाले का पानी सड़क पर राहगीरों को आवागमन में दिक्कत,रहवासियों को कई दिनों से करना पड़ रहा हैं गंदगी एवं बदबू का सामना,पढ़े पूरी ख़बर.........

नयाभारत   कोरबा बीते कुछ दिनों से शाम होते ही मौसम का मिजाज एकाएक बदल जा रहा हैं। तेज़ आँधी तूफान सहित बारिश भी होने लगती हैं । मौसम के बदलते इस मिजाज ने बाँकीमोंगरा की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी हैं। थोड़ी सी हुई बारिश से नाला जाम हो गया। बदबूदार एवं गंदा पानी सड़क पर बहने लगा है।

          पुरानी हटरी होते हुये अंदर अनेक मौहल्ले में जाने वाला रास्ता,Secl के पुराने सिविल लाइन के पीछे नाले का बदबूदार एवं गंदा पानी पूरी तरह सड़क पर आ रहा हैं। उस सड़क से निकलना मुश्किल हो गया हैं। नाले में जाम की वजह से घरों से निकलने वाले पानी की निकासी सही तरह से नहीं हो पा रहीं हैं जिसकी वजह से नाले का गंदा पानी एवं कचरा पूरी तरह से सड़क पर आ गया है जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं साथ ही पास में निवास करने वाले लोग एवं दुकानदार भी गंदगी व बदबू से परेशान हैं।

नाली के ऊपर लगभग 05 माह पहले लगाएं स्लैब टूट गया..

          लगभग पाँच महीने पहले जाम हुये नाले के समीप छोटी सी नाली सहित उसका स्लैब टूट गया था,जोकि टूटे अवस्था में कई महीने तक चला जिसमें भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा ,शिकायत के बाद निगम प्रशासन जागा और नाली निर्माण कर स्लैब डलवाया ,स्लैब की क्वालिटी कैसी रही होगी जरा अंदाजा लगाईये जो महज 4-5 महीनों में टूट गई।

 

   लोड मालवाहको के आवागमन से भी नाली में पड़ता है दबाव...

             पुरानी हटरी में स्थित अनेक दुकाने में बाहर से सामान मालवाहको के माध्यम से आता है जिसमें कई मालवाहक इस छोटी सी नाली के उपर से भी भारी भरकम लोड ले कर आवागमन करते हैं जिसकी वज़ह से भी नाली में दबाव पड़ता है।

 

कब जागेगा प्रशासन....

      इस टूटे हुये एवं जाम हुये नाली के सुसुधार कार्य करवाने हेतु प्रशासन कब जागेगा समझ से परे हैं,लोगों को दिक्कत निरंतर हो रहीं हैं,एकत्रित हो रहे गंदे पानी एवं कचरे से बीमारी फैलने का डर बना हुआ हैं। अब देखने वाली बात होगी की प्रशासन अखिर कब तक इस समस्या का निराकरण करता हैं।