बिलासपुर छ.ग: शासकीय इंग्लिश स्कूल स्वामी आत्मानंद मे नर्सरी स्कूल की होगी अब पढ़ाई.
Bilaspur CG: Nursery school will now be studied in Government English School, Swami Atmanand.




NBL, 05/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Bilaspur CG: Nursery school will now be studied in Government English School, Swami Atmanand.
बिलासपुर । मुंगेली के कलेक्टर वसंत ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने बताया स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल मुंगेली में नर्सरी स्कूल शुरू की जाएगी, पढ़े विस्तार से..।
बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों को निर्धारित अवधि मेंं निराकृत करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा मुंगेली में छोटे बच्चों के लिए इंग्लिश माध्यम की नर्सरी स्कूल शुरू की जाएगी।
इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर वसंत ने कहा कि गौठानों को मल्टी एक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित कर स्वसहायता समूह की महिलाओं को आयमूलक गतिविधियों से जोड़ा गया है। इसमें स्वसहायता समूह की महिलाओं की आयमूलक गतिविधियों सहित गौठानों में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी के लिए सात अप्रैल को अधिकारियों का गौठान पहुंच कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
गौठान पहुंच कार्यक्रम के अंतर्गत नियुक्त अधिकारियों को गौठान पहुंचकर संसाधनों की उपलब्धता और स्वसहायता समूह की महिलाओं की आयमूलक गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। तथा शालाओं में निर्मित शौचालयों को माडल शौचालय के रूप में परिवर्तित करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
बैठक में बाड़ी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित सब्जी, भाजी का उपयोग शालाओं , छात्रावासों और आंगनबाड़ी केद्रों में करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों में किए जा रहे टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।