CG - अनुप्रभा फाउंडेशन की पहल : कोपल वाणी मुख बधिर कन्या रंजुला की शादी में अनुप्रभा फाउंडेशन ने किया सहयोग, 24 बच्चियों का विवाह में सहयोग कर चुके हैं...

CG - अनुप्रभा फाउंडेशन की पहल : कोपल वाणी मुख बधिर कन्या रंजुला की शादी में अनुप्रभा फाउंडेशन ने किया सहयोग, 24 बच्चियों का विवाह में सहयोग कर चुके हैं...
CG - अनुप्रभा फाउंडेशन की पहल : कोपल वाणी मुख बधिर कन्या रंजुला की शादी में अनुप्रभा फाउंडेशन ने किया सहयोग, 24 बच्चियों का विवाह में सहयोग कर चुके हैं...

अनुप्रभा फाउंडेशन की पहल : निर्धन कन्या विवाह में सहयोग करना, 24 बच्चियों का विवाह में सहयोग कर चुके हैं...

रायपुर : कोपल वाणी  मुख बधिर कन्या रंजुला की शादी में अनुप्रभा फाउंडेशन सहयोग किया सहयोग राशि के साथ ब्रांडेड फुल साइज अलमारी साड़ियां बर्तन गृहस्ती का सामान, घड़ी ,चादर पर्स गिफ्ट आइटम बच्ची को भेंट किया गया मुझे बहुत खुशी है की कई लोग फाउंडेशन के न होकर भी अपना सहयोग देते हैं फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं सहयोग देने के लिए धन्यवाद !

समय-समय पर ऐसे सहयोग करते रहते हैं उन सभी को सहयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है मेरी सभी बहने मेरे लिए जान से भी ज्यादा प्यारी है सभी आगे बढ़कर सहयोग करते हैं कोई मन से सहयोग करता है कोई तन से करता है कोई ढंग से करता है सभी का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है एक दिन के कभी सहयोग कोई करता है तो उसके लिए मेरे दिल में बहुत श्रद्धा और प्रेम उड़ता है कि उसने सहयोग के लिए सोचा सहयोग के लिए सोचना ही बहुत महत्वपूर्ण है !

समाज में इस तरह की सोच बहुत कम लोगों की होती है और मुझे खुशी है कि मेरे फाउंडेशन के लोगों की सोच बहुत अच्छी है पुनः सभी का धन्यवाद रंजुला बिटिया की शादी में हल्दी मेहंदी शादी और विदाई तक अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के सभी  पदाधिकारी और संस्थापक अमृता श्रीवास्तव मौजूद रही यही हमारा सौभाग्य की हमें शामिल होने का मौका मिला कोषाध्यक नैवेद्य श्रीवास्तव ने बताया की सब सामान लाने ले जाने की जिम्मेदारी उन्होंने ली थी !

इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद kopa वाणी की संस्थापक पदमा शर्मा जी को जो मेरी फ्रेंड भी है उनके कार्य को मैं प्रोत्साहित करती हूं सम्मानित करती हूं उनकी पूरी टीम को भी धन्यवाद देती हूं !

धन्यवाद सो मच संस्था के सहयोगी सदस्य श्रीमती मनीषl दीदी निलेश जी ,गोविंद जी , आर k भैया जी,संध्या विष्णु शर्मा जी बरखा जी  डॉ शची दीदी ,डॉ संध्या दीदी,श्रीमती शोभा देवी दीदी ,ईश्वरी जी, रेनू जी, आशीष जी , ज्योति दीदी सुमित जी, रजत जी गिरीश जी आप सभी का आप सभी का सहयोग हमेशा मिलता रहता है हमारे साथ दिल से जुड़ी हैं हर्षिता की रानी  मनोरमा  राधा  रागिनी  देवयानी  देवजlनी जरूरी नहीं है कि हमेशा धन का ही सहयोग मिले तन और मन से भी आप लोग सहयोग करते हैं बहुत अच्छा लगता है संस्था के लिए सभी लोग महत्वपूर्ण हैं !