1 महीने से चल रहे किरारी प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया आज इस टीम ने मारी बाजी प्रदीप को चुना गया मैन ऑफ द मैच वही मोनू रहे मैन ऑफ द सीरीज पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//बीते एक महीने से ग्राम पंचायत किरारी में चल रहे ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फ़ाइनल मैच खेला गया जिसमें किरारी इलेवन और टिकारी के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि ठा.राहुल सिंह उपसरपंच किरारी,विशिष्ट अतिथि अजय बेन व देवेन्द्र कृष्णन उपस्थिति रहें अतिथियों ने अपने आशीर्वचन में कमिटी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी फ़ाइनल में किरारी की टीम विजेता और उपविजेता टिकारी की टीम रही,आपको बताते चलें कि यह मैच 10-10 ओवरों का खेला गया जिसमें किरारी 11 ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और टिकारी की टीम 9 ओवर में 50 रन बनाकर आल आउट हो गई जवाब में किरारी ने मात्र 4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 51 रन को चेस कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया वहीं टिकारी को दूसरा पुरस्कार मिला फ़ाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए प्रदीप को मैन ऑफ द मैच मिला वहीं पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मोनू यादव को मैंन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया इस अवसर पर सागर चौबे,अभिषेक मौर्य,राजू साहू, दिलीप साहू,आकाश सिंह, नितिश बंजारे,सौरव सुमन,विजय यादव,सुरेन्द्र साहू,अमन करियारे, रिषीकेश बर्मन,आर्यन दीवान, रायन्सू,राहुल ब्रिजवासी,प्रदीप ओग्रे, तुषार पाटले,अमर करियारे अभिषेक सर्वे व भारी संख्या मे क्रिकेट प्रेमी व ग्रामवासी उपस्थिति रहें !