CG BREAKING - 4.5 करोड़ का गाँजा पकड़ाया...22 क्विंटल 40 किलो से ज्यादा गांजा पकड़ाया….पुलिस ने इस जिले में अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी….9 गिरफ्तार.... तस्करी का तरीका जान हो जाएंगे हैरान...…
GPM Caught ganja worth 4.5 crores ... 22 quintals more than 40 kg of ganja .... The police caught the biggest consignment ever in this district गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले से 4.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का गांजा और गाड़ियां जब्त की हैं। यह कार्रवाई अलग-अलग मामलों में की गई है, जिसमें पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे कुल 22.40 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है।




GPM Caught ganja worth 4.5 crores ... 22 quintals more than 40 kg of ganja .... The police caught the biggest consignment ever in this district
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले से 4.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का गांजा और गाड़ियां जब्त की हैं। यह कार्रवाई अलग-अलग मामलों में की गई है, जिसमें पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे कुल 22.40 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मरवाही का रहने वाला गिरीश यादव बड़े पैमाने में गांजे की तस्करी करता है। वो ओडिशा से गांजा लाकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में खपाता है। इसी के चलते उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच रविवार को पुलिस आरटीओ बैरियर के पास आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही थी। यहीं पर पुलिस को एक ट्रक बिलासपुर की तरफ से आते दिखा।
बता दें कि, पुलिस ने अब तक की गांजा तस्करों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग- अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर 4 करोड़ से अधिक का गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को जब्त किया है. इसी क्रम में थाना मरवाही द्वारा कारीआम आरटीओ बेरियर के पास वाहनों की तलाशी लेकर पूछताछ कर तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान पुलिस की टीम को वाहन में सीमेंट डस्ट भरा दिखाई दिया, जिसे हटाने पर अंदर अलग-अलग बोरियों में गांजा पाया गया. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन 12 चक्का ट्रक क्रमांक OD-19-K-2300 और उसमें भरे 20 क्विंटल 30 किलोग्राम गांजे को जब्त किया गया. जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ 16 लाख आंकी जा रही है.
इसके बाद पुलिस ने ट्रक को भी रुकवाया। उसी ट्रक में पुलिस को गिरीश यादव भी मिल गया था। पूछताछ में गिरीश ने बताया कि वह अपने साथी फिरोज खान के साथ ओडिशा से सीमेंट का डस्ट लेकर आ रहा है। ऐसे में पुलिस ने उस ट्रक की तलाशी ली। ट्रक तलाश करने पर पुलिस को सीमेंट डस्ट के नीचे गांजे की बोरियां मिली गईं। इन बोरियों में कुल 20 क्विंटल 30 किलो गांजा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया, साथ ही ट्रक को जब्त किया गया है। पुलिस ने कुल मिलाकर इस मामले में 4 करोड़ 16 लाख का माल जब्त किया है। इस मामले में दूसरा आरोपी ओड़िशा का रहने वाला है। यह पूरी कार्रवाई गौरेला पुलिस ने की है। GPM Caught ganja worth 4.5 crores ... 22 quintals more than 40 kg of ganja .... The police caught the biggest consignment ever in this district