CG में किडनैपिंग फिर मर्डर: राजस्थान के किसान को कार से उठा ले गए बदमाश, हत्या कर सड़क किनारे फेंक दी लाश, फिर जो हुआ......

Kidnapping and murder case Miscreants took away Rajasthan farmer by car threw his body on roadside

CG में किडनैपिंग फिर मर्डर: राजस्थान के किसान को कार से उठा ले गए बदमाश, हत्या कर सड़क किनारे फेंक दी लाश, फिर जो हुआ......
CG में किडनैपिंग फिर मर्डर: राजस्थान के किसान को कार से उठा ले गए बदमाश, हत्या कर सड़क किनारे फेंक दी लाश, फिर जो हुआ......

Chhattisgarh Crime News, Kidnapping and murder case

Bilaspur: बिलासपुर में सब्जी की खेती करने वाले राजस्थान के किसान की अपहरण कर हत्या करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। भाई के साथ मारपीट का बदला लेने आए 04 आरोपियों ने हत्या किए। जबलपुर से हत्या के आरोपी को पकड़ा गया है। बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र का मामला है। मृतक भगवानराम विश्नाई के भाई श्रवण कुमार विश्नाई ने गुमइंसान कमांक 68 / 2023 दर्ज कराया कि भगवानराम विश्नोई अद्वित कृषि फार्म से घर जाने निकला था, किन्तु घर नहीं पहुंचा। 

गुमइंसान जांच दौरान कृषि फार्म से लगभग 01 कि.मी. दूरी पर भगवान राम का मोटरसायकल एवं चप्पल तथा उसी स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति का चप्पल मिला था। कृषि फार्म में कार्य करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ पर पाया गया कि भगवानराम विश्नोई जबलपुर से आए स्वराज माजदा के चालक सनम अंसारी के मध्य सब्जी के पैसे को लेकर मारपीट विवाद हुआ था तथा जिस स्थान पर भगवानराम विश्नोई का मो.सा. मिला था उसी स्थान पर आई - 20 कार क्रमांक MP 20 CL 9305 को देखा गया था।

मामले की हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मार्गदर्शन पर पुलिस टीम गठीत कर जबलपुर रवाना किया गया, जहां सनम अंसारी के भाई गुलसेर अहमद पिता मोहम्मद अयुब उम्र 35 साल सा. पटेरा थाना मउगंज जिला रीवा से पूछताछ करने पर बताया कि भगवानराम विश्नोई द्वारा सहवान सरीफ उर्फ सनम अंसारी के साथ मारपीट किया गया था।

इसी के बदला लेने नियत से गुलसेर अहमद, सहवान उर्फ सनम अंसारी व अन्नू गौर एवं गुलशन सभी चारों मिलकर हुण्डई आई-20 कार क्रमांक MP 20 CL 9305 में बांसाझाल आए और भगवानराम विश्नोई का अपहरण कर हत्या कर दिए तथा शव को कुण्डा कबीरधाम सड़क किनारे फेंक दिए। मामले में आरोपी गुलसेर अहमद को गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा फरार आरोपी सहवान सरीफ उर्फ सनम अंसारी, अन्नू गौर एवं गुलशन की पतासाजी जारी है।