अवैध कबाड़ पर सरायपाली पुलिस की तीसरी बड़ी कार्यवाही लाखो के अवैध कबाड़ के साथ 01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पढ़े पूरी खबर
जप्त =(1) लोहे का कबाड़ सामान 23710 kg (तेईस हजार सात सौ दस किलोग्राम) कीमती 1185500 ( ग्यारह लाख पच्च्याशी हजार पाच सौ ) रूपए वाहन ट्रक क्र.MH 40 BL 8742 कीमती 2000000 रूपए (बीस लाख रुपए* ) जुमला कीमती 3185500 रूपये (एकत्तिश लाख पच्चयाशी हजार पाच सौ रुपय* )
घटनास्थल = NH 53 रोड ग्राम बैतारी के पास सरायपाली
पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक को ज़रिए मुखबिर सुचना मिला की उड़ीसा की ओर से एक ट्रक में चोरी का लोहे का कबाड़ समान परिवहन कर रायपुर की ओर जाने वाला है कि सूचना तकनीकी हेतु हमराह स्टाफ रवाना होकर ग्राम बैतारी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के पास वाहनों की चेकिंग किए इसी दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही वाहन ट्रक क्रमांक MH 40 BL 8742 को रोककर वाहन चालक से ट्रक में लोड सामान के संबंध में पूछताछ करने पर ट्रक में लोहे का कबाड़ समान होना बताया जिसे चेक किया एवं वाहन चालक के नाम पता पूछने पर अपना नाम वीरेंद्र यादव पिता राम शंकर यादव उम्र 39 वर्ष साकिन तापू थाना केशला जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश का होना बताया जिसे उस लोहे के कबाड़ के सामान को रखने वा परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करने बोला गया जो वैध कागजात नहीं होना बताएं वैध कागजात पेश ना कर पाने पर अवैध कबाड़ का सामान व ट्रक समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41(1+4)crpc 379 ipc का पाए जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 13/2022 , 41(1+4) 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक प्रकाश साहू समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा
