8 घंटे के अंदर ही सरायपाली पुलिस द्वारा आरोपी को किया गया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त एक चाकू एवं 02 नग मोटर सायकल जप्त पढ़े पूरी खबर




पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना सरायपाली में दिनांक 01/07/2022 को प्रार्थी सूचक धरमसिंह चौहान पिता संतोष चौहान निवासी वार्ड नंबर 15 महलपारा सरायपाली द्वारा थाना सरायपाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 01/07/2022 के शाम करीबन 06:00 बजे इसका लड़का दुष्यंत चौहान, भतीजा लक्ष्मण चौहान और नाती अंकित चौहान तीनों पैदल मेला देखने के लिये राजमहल मैदान सरायपाली गये थे। मेला से जाते समय रात करीबन 08:30 बजे राजमहल से पीछे गणेश जायसवाल निवासी संजयनगर सरायपाली ने पुरानी रंजिश को लेकर इसके पुत्र दुष्यंत चौहान को धारदार चाकू से मारकर हत्या कर दिया है जिससे उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में मर्ग इंटिमेशन कायम कर मर्ग पर से धारा 302 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना सरायपाली पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर तत्काल रवाना किया गया। आरोपी के पता तलाश के दौरान मुखबिर से आरोपी गणेश जायसवाल को योगेश जायसवाल द्वारा मोटर सायकल में बिठाकर बरमकेला तरफ जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम बरमकेला तरफ रवाना हुआ रास्ते में योगेश जायसवाल मोटर सायकल क्र. CG06GS 0150 से आते दिखा जिसे रोककर आरोपी के संबंध में पुछताछ किया गया जिस पर वह आरोपी को उसके मामा गांव ग्राम खैरगड़ी थाना सरिया जिला रायगढ उसके मामा यहां छोड़ना बताया। जिसपर योगेश जायसवाल को साथ लेकर ग्राम खैरगड़ी रवाना होकर आरोपी के मामा के यहां दबिश दिये जिस पर आरोपी के वहां से अन्यत्र कहीं चले जाना पता चलने पर आरोपी का आसपास पता तलाश किया गया। पता तलाश के दौरान आरोपी को विग्नेश महापात्र के साथ मोटर सायकल क्र. CG13M 7722 से भागते देखा गया। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी गणेश जायसवाल को पुछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार किया तथा योगेश जायसवाल एवं विग्नेश महापात्र द्वारा आरोपी को भगाने में सहयोग करना पाया गया । आरोपी गणेश जायसवाल से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया तथा योगेश जायसवाल एवं विग्नेश महापात्र द्वारा घटना में प्रयुक्त उक्त दोनों मोटर सायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगण 1. गणेश जायसवाल पिता तीरथराम जायसवाल उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 04 संजयनगर थाना सरायपाली, 2. योगेश जायसवाल पिता तीरथराम जायसवाल उम्र 22 साल साकिन संजयनगर सरायपाली एवं 3. विग्नेश कुमार महापात्र पिता कन्हैया महापात्र उम्र 25 वर्ष साकिन खैरगढ़ी थाना सरिया जिला रायगढ को गिरफ्तार कर किया गया। उक्त आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा के लिये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक , उप निरीक्षक विनोद नेताम, उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर, म0प्र0आर0 हेमाद्री देवता, योगेंद्र दुबे, कमल जांगड़े, योगेंद्र बंजारे, मानवेंद्र ढीढी, दिनेश बुड़ेक, अनंत गेंड्रे, शिवशंकर राज प्रकाश साहू , अमित जायसवाल , अनिल मांझी व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।