CG- दर्दनाक सड़क हादसा: महिला और उसके भतीजे की मौत, ट्रक ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, मौके पर ही चली गई जान....
chhattisgarh, road accident, death of woman and her nephew, Speed truck hit the bike, Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. सड़क हादसे में महिला और उसके भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी कर रही हैं. कुरूद में नेशनल हाईवे संगवारी ढाबा के पास हादसा हुआ.




chhattisgarh, road accident, death of woman and her nephew, Speed truck hit the bike
Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. सड़क हादसे में महिला और उसके भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी कर रही हैं. कुरूद में नेशनल हाईवे संगवारी ढाबा के पास हादसा हुआ.
नगर पंचायत कुरूद के डबरापारा वार्ड नं 8 निवासी शिरवंती बाई पति कृपाराम ढीमर उम्र 40 वर्ष और उसके देवर का लड़का डागेंद्र ढीमर उम्र 20 वर्ष शुक्रवार को ग्राम भटगॉव खोरपा छट्टी कार्यक्रम में गए थे. जहां से शनिवार को सुबह वापस अपने मोटरसाइकिल से वापस कुरूद आ रहे थे. तभी करीब 10 बजे कुरूद संगवारी ढाबा के पास वाहन ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार फरार हो गया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.