CG- बाल सुधार गृह से फरार नाबालिग की हत्या: 17 साल के किशोर की मिली लाश.... धारदार हथियार से काटा गला.... अंधे कत्ल का खुलासा.... श्मशान घाट में हुआ विवाद और फिर बेरहमी से कर दी हत्या.... जानिए हत्या की वजह......
Chhattisgarh crime news, Murder of minor absconding from a child improvement home, 17-year-old teenager body found, throat cut with a sharp weapon, Durg police revealed the case of blind murder of a delinquent child in Bilaspur, There was a dispute over the stolen money hidden in the Shamsan Ghat दुर्ग। दुर्ग पुलिस की तत्परता से बिलासपुर में घटित अपचारी बालक के अंधे कत्ल के मामले का खुलासा हुआ। ️बिलासपुर के शमसान घाट में छिपाये गये चोरी की रकम को लेकर विवाद हुआ था।️ संप्रेक्षण गृह से फरार विधि के विरूद्ध संघर्षरत 07 बालकों के पतासाजी के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी।️ छिपाये गये चोरी की रकम को लाने किराये की स्कॉर्पियो लेकर मृतक सहित सभी लोग बिलासपुर गये थे। ️हत्या के प्रकरण में भिलाई निवासी 05 आरोपीभी गिरफ्तार किया गया है।️ फरार आरोपी व संपेक्षण गृह से भागे हुये विधि के विरूद्ध बालकों की पता तलाश की जा रही है।




Chhattisgarh crime news, Murder of minor absconding from a child improvement home, 17-year-old teenager body found, throat cut with a sharp weapon, Durg police revealed the case of blind murder of a delinquent child in Bilaspur, There was a dispute over the stolen money hidden in the Shamsan Ghat
दुर्ग। दुर्ग पुलिस की तत्परता से बिलासपुर में घटित अपचारी बालक के अंधे कत्ल के मामले का खुलासा हुआ। ️बिलासपुर के शमसान घाट में छिपाये गये चोरी की रकम को लेकर विवाद हुआ था।️ संप्रेक्षण गृह से फरार विधि के विरूद्ध संघर्षरत 07 बालकों के पतासाजी के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी।️ छिपाये गये चोरी की रकम को लाने किराये की स्कॉर्पियो लेकर मृतक सहित सभी लोग बिलासपुर गये थे। ️हत्या के प्रकरण में भिलाई निवासी 05 आरोपीभी गिरफ्तार किया गया है।️ फरार आरोपी व संपेक्षण गृह से भागे हुये विधि के विरूद्ध बालकों की पता तलाश की जा रही है। (Chhattisgarh crime news, Murder of minor absconding from a child improvement home, 17-year-old teenager body found, throat cut with a sharp weapon, Durg police revealed the case of blind murder of a delinquent child in Bilaspur, There was a dispute over the stolen money hidden in the Shamsan Ghat)
बाल संप्रेक्षण गृह पुलगांव दुर्ग से विधि के विरुद्ध संघर्षरत 07 बालकों के द्वारा संप्रेक्षण गृह का दीवाल फांद कर भाग जाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन में एएसपी (शहर) संजय ध्रुव, डीएसपी (क्राईम) नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में भिलाई नगर व दुर्ग सिविल टीम को पतासाजी हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा उक्त संप्रेक्षण गृह से भागे हुये चालकों की पतासाजी हेतु सूत्र लगाये गये थे इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि संप्रेक्षण गृह से भागने के बाद सभी 07 विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक सुपेला शीतला तालाब के पास संजय नगर आये थे। (Chhattisgarh crime news, Murder of minor absconding from a child improvement home, 17-year-old teenager body found, throat cut with a sharp weapon, Durg police revealed the case of blind murder of a delinquent child in Bilaspur, There was a dispute over the stolen money hidden in the Shamsan Ghat)
जहाँ पर सुपेला निवासी राहुल सिंह , मनीष , अभिमन्यु दास , शेख आसिफ व श्याम से मिले थे, जहाँ पर चोरी की छुपाई हुई रकम जिसे बिलासपुर शमसानघाट में गड़ा कर रखना बता रहे थे , जिसे लेने के लिये किराये की स्कॉर्पियो कार लेकर चालक सहित विधि के विरुद्ध संघर्षरत 07 बालकों के साथ उक्त सभी कुल 13 लोगों का बिलासपुर जाना शमसानघाटमें छुपाई हुई रकम न मिलने से आपसी विवाद होने के कारण संप्रेक्षण गृह से फरार विधि के विरुद्ध संघर्षरत 01 बालक की हत्या कर लाश यहीं छोड़कर भागकर वापस आ गये है। (Chhattisgarh crime news, Murder of minor absconding from a child improvement home, 17-year-old teenager body found, throat cut with a sharp weapon, Durg police revealed the case of blind murder of a delinquent child in Bilaspur, There was a dispute over the stolen money hidden in the Shamsan Ghat)
उक्त महत्वपूर्ण सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सूचना की तस्दीक हेतु बिलासपुर पुलिस से संपर्क किया गया। जिससे घटना की पुष्टि हुई सदउपरात सुपेला निवासी राहुल सिंह , मनीष नोन्हारे , अभिमन्यु दास व जवाहर नगर निवासी शेख आसिफ को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो कि प्रारंभिक पूछताछ पर पुलिस को गुमराह करते रहे। किंतु सतत् एवं सघन तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आरोपीगणों ने बताया कि संप्रेक्षण गृह से भागने के बाद सभी 07 विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक सुपेला संजय नगर शीतला तालाब के पास इनसे आकर मिले। (Chhattisgarh crime news, Murder of minor absconding from a child improvement home, 17-year-old teenager body found, throat cut with a sharp weapon, Durg police revealed the case of blind murder of a delinquent child in Bilaspur, There was a dispute over the stolen money hidden in the Shamsan Ghat)
जिनमें से 01 चिंगराज पारा बिलासपुर निवासी बालक ने बताया कि चोरी किया गया तकरीबन 13 लाख रूपये उसके द्वारा बिलासपुर के अमरव्या चौक के पास शमसानघाटमें जमीन में गड़ाकर रखा है जिसको लेने जाना है तब आरोपी राहुल सिंह के द्वारा किराये की स्कॉर्पियो कार बुलाकर चालक सोनू लड़वाल के साथ राहुल सिंह , आसिफ , मनीष , अभिमन्यु व श्याम सहित संप्रेक्षण गृह से भागकर आये हुये 07 विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक कुल 13 लोग बिलासपुर गये जहाँ पर शमसानघाट मे जमीन में गड़ाकर छुपाई गई रकम खुदाई करने से नहीं मिलने पर आपस में वाद - विवाद हुआ। (Chhattisgarh crime news, Murder of minor absconding from a child improvement home, 17-year-old teenager body found, throat cut with a sharp weapon, Durg police revealed the case of blind murder of a delinquent child in Bilaspur, There was a dispute over the stolen money hidden in the Shamsan Ghat)
उसके बाद मारपीट के दौरान विधि के विरुद्ध संघर्षरत् बालक मृतक राहुल साहू निवासी चिंगराज पारा सरकण्डा बिलासपुर की चाकू मारकर व पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई , लाश पास ही घसीटकर छिपाकर बाकी सभी लोग स्कॉर्पियो से वापस मिलाई आ गये। आरोपी राहुल सिंह , शेख आसिफ , अभिमन्यु दास , मनीष नोन्हारे व चालक सोनू लडवाल पुलिस की अभिरक्षा में है , संप्रेक्षण गृह से फरार 02 विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक संप्रेक्षण गृह वापस पहुंच गये है , 04 अन्य बालक व 01 आरोपी श्याम फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है। (Chhattisgarh crime news, Murder of minor absconding from a child improvement home, 17-year-old teenager body found, throat cut with a sharp weapon, Durg police revealed the case of blind murder of a delinquent child in Bilaspur, There was a dispute over the stolen money hidden in the Shamsan Ghat)
गिरफ्तार आरोपियों को थाना सरकण्डा बिलासपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। गिरफ्तार आरोपी : 1. राहुल सिंह पिता किसुन सिंह उम्र 21 वर्ष पता मधुरम ज्वेलर्स के पास लक्ष्मी नगर सुपेला भिलाई। 2 मनीष नोन्हारे उर्फ पीला पिता संतोष नोन्हारे उम्र 21 वर्ष पता संजय नगर रमन मोहल्ला सुपेला भिलाई 13 अभिमन्यु दास पिता सुरेश दास उम्र 22 वर्ष पता संजय नगर रमन मोहल्ला सुपेला भिलाई 4. शेख आसिफ पिता शेख अली हुसैन उम्र 25 वर्ष पता इन्द्रा गांधी कॉलेज जवाहर नगर मिलाई 5. सोनू लडवाल पिता चिरंजीवी लडवाल उम्र 33 वर्ष पता न्यू कृष्णा नगर सुपेला भिलाई है। फरार आरोपी : 1. श्याम पता कृष्णा नगर सुपेला मिलाई है। (Chhattisgarh crime news, Murder of minor absconding from a child improvement home, 17-year-old teenager body found, throat cut with a sharp weapon, Durg police revealed the case of blind murder of a delinquent child in Bilaspur, There was a dispute over the stolen money hidden in the Shamsan Ghat)