राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रसार व्याख्यान श्रृंखला का हुआ कार्यक्रम




भीलवाड़ा। नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रसार व्याख्यान श्रृंखला महिला आश्रम संस्था की सचिव वंदना माथुर के निर्देशन में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन से हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित आचार्य प्रक्षेप नेशनल फोकस ग्रुप NEP 2020 प्रोफेसर नगेंद्र सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफ़ेसर आयुष्मान गोस्वामी आचार्य, प्रमुख क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान एनसीईआरटी अजमेर, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अतुल दुबे शारीरिक शिक्षाविद ओलंपियन, तकनीकी अधिकारी नगेंद्र सिंह ने अपने व्याख्यान में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में परिवर्तन हो और शिक्षा के माध्यम से समाज में परिवर्तन हो सभी देश का विकास हो सकेगा यह परिवर्तन कैसे कब कहां और क्यों इन चारों प्रश्नों के उत्तर के माध्यम से हमें समझने का प्रयास करना चाहिए, यह प्रयास वैज्ञानिक आधार पर होना चाहिए प्रोफेसर आयुष्मान गोस्वामी ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के साथ क्रियाकलाप के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शिक्षण विषय के साथ जोड़ा जाए और उसे जीवन से संबंध जोड़ा जाए जिससे विद्यार्थी की क्षमताओं को बढ़ाया जा सकेगा, डॉ. अतुल दुबे ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शारीरिक शिक्षा के माध्यम से विभिन्न उदाहरण के द्वारा शिक्षा में परिवर्तन को बताया सभी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा, इस अवसर पर सुशीला देवी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कीर्ति सिंह चुंडावत, बीपीएड की प्राचार्य डॉक्टर चंद्रकांता त्रिपाठी, एमबीए की प्राचार्य डॉ. कविता पारीक उपस्थित थी, डॉ. ललिता धूपिया ने संस्था का विधिवत परिचय दिया, अंत में आभार महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशि पांडे ने सभी अतिथियों व व्याख्याताओं का विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा गोड़ और राधिका दाधीच ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चंद्रकला सिंह, डॉ. निर्मला तापड़िया, सुधार शर्मा, ममता उज्जैनिया, गायत्री पाठक, सविता त्रिपाठी, प्रीति श्रीवास्तव, कंचन शर्मा, अलका जोशी, ललिता गर्ग आदि व्याख्याताओं ने सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।