पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतपुरी में निर्माणाधीन गोदाम भरभरा कर गिरा सरपंच ने ठेकेदार पर गुडवत्ताहिन् निर्माण कराने का लगाया आरोप उच्च अधिकारीयों से हुई शिकायत जाँच कराने की कही गई बात पढ़े पूरी खबर

पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतपुरी में निर्माणाधीन गोदाम भरभरा कर गिरा सरपंच ने ठेकेदार पर गुडवत्ताहिन्  निर्माण कराने का लगाया आरोप उच्च अधिकारीयों से हुई शिकायत जाँच कराने की कही गई बात पढ़े पूरी खबर
पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतपुरी में निर्माणाधीन गोदाम भरभरा कर गिरा सरपंच ने ठेकेदार पर गुडवत्ताहिन् निर्माण कराने का लगाया आरोप उच्च अधिकारीयों से हुई शिकायत जाँच कराने की कही गई बात पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//जैतपुरी सरपंच के साथ आसपास के लगभग 10 गावों के सरपंचो ने जैतपुरी में हो रहे गोदाम भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत किया है वे बताते है की ठेकेदार अपनी मन मौजी काम करवा रहा है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी भवन निर्माण की जानकारी मांग रहे है तो वो अपनी रौब दिखा रहे है जबकि सरकारी भवन निर्माण की जानकारी कोई भी ब्यक्ति पूछ सकता है की इसकी लागत क्या है कब तक पूरा होना है कौन बना रहा है पर ये महानुभाव आम लोगो को तो छोडो चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी नहीं दे रहे है जिसके कारण क्षेत्र के लोग आक्रोशित है बिल्डर विक्रम श्रीवास्तव के ठेकेदार बालाराम साहू से इसकी शिकायत की है मालूम हो की ग्राम पंचायत जैतपुरी,सेमरा में सरकारी सह गोदाम भवन की निर्माण किया जा रहा है इसमें अनियमित्ता को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम महेश शर्मा एवं सीईओ को बताया कि गुणवत्ता हीन कार्य होने के कारण ही दीवार तक गिर गई मामले में जांच कर कार्रवाई की जाने की बात उच्च अधिकारीयों के द्वारा कही गई है आपको बताते चले की भवन निर्माण के दौरान दीवाल भरभरा कर गिर गया था गनीमत ये रही की कोई वहां चोटिल नहीं हुआ पर अधिकारीयों ने अब भी इस गुडवत्ता हीन निर्माण कार्य संज्ञान में नहीं लिया तो लाखो की लागत से बनने वाला गोदाम भी कुछ सालो में एक था भवन न हो जय बहर हाल अब देखना होगा कब यहाँ अधिकारी पहुंचते है और कब जाँच होती है ?